Classical music event in ara: आरोह-अवरोह संगीत समारोह में ख्याल व ठुमरी गायन शैली ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
खबरे आपकी बिहार आरा (मो. वसीम) शिवादी क्लासिक सेंटर ऑफ आर्ट एंड म्युजिक संस्थान के द्वारा महान संगीत प्रेमी बक्शी कुलदीप नारायण सिन्हा जी के स्मृति में तीन दिवसीय संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समारोह का उद्घाटन छोटी मठिया के महंत एवं कवियित्री डॉ. ममता मिश्रा ने किया।
Classical music event in ara: शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में आरा का इतिहास अद्वितीय
इस अवसर पर डॉ. ममता ने कहा कि शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में आरा का इतिहास अद्वितीय रहा है। वर्तमान की गतिविधियों से सुखद भविष्य की आहटे आने लगी हैं। वहीं महंत ने कहा कि आरा में शास्त्रीय संगीत के आयोजनों में प्रमुख भूमिका निभाने वाले बक्शी जी के योगदानों को कभी नही भुलाया जा सकता।
समारोह में जगदीशपुर के सुविख्यात तबला वादक पंडित राणा प्रताप सिन्हा ने स्वतंत्रत तबला वादन में पेशकार, पंजाब घराने का कायदा, तिस्र जाती में चलन व लग्गी बजाकर समां बांधा।
विदुषी विमला देवी ने राग जयजवंती में एकताल का बड़ा ख्याल “पलना गढ़ा ला रे बढ़ईया कृष्ण झुलन को, छोटा ख्याल बाजी री बाजी मधुर मुरलिया व दादरा गंगा मैया पियरी चढ़इबो सैयां से करी दी मिलनवा प्रस्तुत कर मन मोह लिया। संचालन गुरु बक्शी विकास व धन्यवाद ज्ञापन नृत्यांगना आदित्या श्रीवास्तव ने किया।