Pragati Yatra: सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 16 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान भोजपुर आएंगे। प्रगति यात्रा को लेकर सरकार द्वारा तिथि जारी कर दी गई है।
- हाइलाइट्स: Pragati Yatra
- जगदीशपुर के हरिगांव या पीरो के ककिला में हो सकता है सीएम नीतीश का कार्यक्रम
आरा: सुबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 16 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान भोजपुर आएंगे। प्रगति यात्रा को लेकर सरकार द्वारा तिथि जारी कर दी गई है। प्रगति यात्रा को लेकर प्रशासनिक महकमे में तैयारियां तेज हो गई है। सीएम श्री कुमार संभवत जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत के हरिगांव या पीरों प्रखंड अंतर्गत ककीला गांव में जा सकते हैं।
जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने बताया कि सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर तिथि तय हो गई है। 16 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान भोजपुर आएंगे, लेकिन उनका कार्यक्रम जगदीशपुर के हरिगांव या पीरो के काकीला में होगा। यह तय नहीं हो सका है। वरीय अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी। उसके बाद ही यह तय होगा, कि सीएम किस गांव में जाएंगे। वैसे भोजपुर प्रशासन द्वारा जिले के तीन प्रखंडों के तीन गांवों को चयनित कर तैयारी की गई है।