Corona vaccination – हारेगा कोरोना, जितेगा इंडिया:
18 जनवरी से जिले के अन्य प्रखंडों में भी टीकाकरण का कार्य
खबरे आपकी Corona vaccination आरा। जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा कोविड-19 टीकाकरण कार्य हेतु गठित कमिटी के पदाधिकारियों एवं कर्मियों की ब्रीफिंग की गयी। जिले में कोविड-19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण हेतु अगामी 16 जनवरी 2021 से जिले से 07 स्थानों पर एवं 18 जनवरी 2021 से शेष अन्य प्रखंडों में भी टीकाकरण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मी, द्वितीय चरण में फ्रंट लाईन वर्कर को दिया जाएगा टीका
प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मी, द्वितीय चरण में फ्रंट लाईन वर्कर एवं उसके अगले चरण में प्राथमिकता जनसंख्या को टीकाकरण किया जाना है। टीकाकरण से जुड़े सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को ससमय सुनिश्चित कराने तथा उसका नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण हेतु जिले में 08 टीम का गठन कर लगभग 06 वरीय पदाधिकारी, 08 नोडल पदाधिकारी एवं 40 अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी को नामित किया गया है। गठित टीम के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समीक्षा की गयी एवं कार्य एवं दायित्व बताते हुए कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।
deadly bridge in Bihiya – अंग्रेजों के जमाने का गारा-चूना से बना पुराने पुल के पायों पर
सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि 15 जनवरी 2021 को आवंटित प्रखंड का भ्रमण कर टीकाकरण के संबंध में समीक्षा कर सुनिश्चित करेंगे कि मानक के अनुसार टीकाकरण हेतु सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है। इसी प्रकार दिनांक 16 जनवरी 2021 को भी संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी आवंटित प्रखंड अंतर्गत टीकाकरण केन्द्र पर उपस्थित रहकर माॅनीटरिंग एवं पर्यवेक्षण करेंगे।
भोजपुर से बड़ी खबर: तरारी के पूर्व विधायक से मांगी 50 लाख की रंगदारी