किन्नर समाज के लोगो के इस नेक कार्य से आपकी सोच और समझ जरूर बदलेगी
कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते संक्रमण और लॉकडाउन (Lockdown) के बीच भोजपुर जिले के थर्ड जेन्डर (किन्नर) समाज ने कुछ ऐसा काम किया है। जो समाज के अन्य वर्गो के लोगों को संदेश देता है। किन्नर समाज के लोगो के इस नेक कार्य से आपकी सोच और समझ जरूर बदलेगी। भोजपुर जिले से सटे कोईलवर का यह किन्नर अब तक लोगों की खुशी में शामिल होते ही थे। पर अब लोगो के विपदा की घडी में भी मददगार के तौर पर उनके साथ खड़े हैं।
भोजपुर: पिछले एक पखवाड़े से अस्पताल का नही खुला ताला
पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से लाॅक डाउन है। इससे लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे मुश्किल वक्त में किन्नरों ने आगे आकर लोगों की मदद करनी सोंची है। समाज के लोग 100 परिवारो के बीच राहत सामग्री देगें। इसको लेकर वे पैकेट बनाने में जुटी हुई हैं।