Thursday, December 26, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeभोजपुर में अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग: कायमनगर बाजार के व्यवसाइयों में...

भोजपुर में अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग: कायमनगर बाजार के व्यवसाइयों में दहशत का माहौल

Criminals fired – Kayamnagar आरा / कोईलवर: बिहार के भोजपुर जिला में शनिवार की रात 10 बजे गीधा ओपी थाना क्षेत्र के कायमनगर बाजार के समीप खुशी धर्मकांटा पर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। हालांकि इस दौरान कोई अप्रिय घटना कि सूचना नही है।

फायरिंग के बाद बाइक पर सवार अपराधी भाग निकले। खुशी धर्मकांटा के प्रोपराइटर राजू तिवारी अपने कर्मी अविनाश दुबे के साथ अपने धर्मकांटा पर आराम कर रहे थे की उसी वक्त फायरिंग की घटना घटी। घटना का कारण रंगदारी की मांग बताया जा रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गीधा ओपी पुलिस ने अपराधियों को दबोचने को लेकर काफी मशक्कत की पर कोई सुराग नहीं मिल पाया। फायरिंग की पूरी घटना धर्मकांटा पर लगे सीसीटीवी में कैद है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Criminals fired – Kayamnagar: इधर घटना के बाद स्थानीय व्यवसाइयों में दहशत का माहौल कायम है। घटना को लेकर व्यवसाइयों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों का जत्था थाने पहुंच पुलिस से सुरक्षा की गांरटी की मांग की।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular