Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरसीएसपी संचालक से दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपए की लूट

सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े डेढ़ लाख रुपए की लूट

धोबहा थाना क्षेत्र के सारसिवान चौक पर मंगलवार की दोपहर घटी घटना

Sarasiwan CSP Center: एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि धोबहां थाना अंतर्गत सारसिवान गांव में स्थित एक सीएसपी सेंटर से तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा लगभग डेढ़ लाख रुपए की लूट की गई।

  • हाइलाइट :-Sarasiwan CSP Center
    • हथियार के बल पर बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
    • पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी
    • एसपी बोले: सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य सूत्र के आधार पर पुलिस कर रही छापेमारी
    • धोबहा थाना क्षेत्र के सारसिवान चौक पर मंगलवार की दोपहर घटी घटना

खबरे आपकी आरा: भोजपुर के धोबहा थाना क्षेत्र के सारसिवान चौक पर मंगलवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएससी केंद्र से डेढ़ लाख रुपए की लूट लिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने संचालक को सीएसपी केंद्र में बंद कर आगे से शटर गिरा दिया। उसके बाद मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े इस लूट की इस वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।

Republic Day
Republic Day

सूचना मिलते ही धोबहा थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस सीएसपी केंद्र एवं आसपास के इलाके में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जानकारी के अनुसार पीड़ित सीएसपी संचालक बड़हरा थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी सोनू कुमार यादव है। वह सारसिवान चौक पर वर्ष 2020 से ही एसबीआई बैंक का सीएसपी केंद्र चलाता हैं। धोबहा थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित के अनुसार अपराधियों की संख्या तीन बताई जा रही है। सभी ने मास्क से मुंह ढका था। वे अपाची बाइक पर आए थे। हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।


एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि धोबहां थाना अंतर्गत सारसिवान गांव में स्थित एक सीएसपी सेंटर से तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा लगभग डेढ़ लाख रुपए की लूट की गई। मालिक का कहना है की सुबह जैसे ही वह अपनी सीएसपी की दुकान खोलकर पूजा पाठ कर रहा था, उसी समय तीन लड़के घुस गए और डरा-धमका के लगभग डेढ़ लाख रुपए तथा एक मोबाइल लूट कर लेकर चले गए। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत थानाध्यक्ष धोबहां तथा सहायक पुलिस अधीक्षक सदर तथा डीआईयू की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। सीसीटीवी और अन्य स्रोतों से घटना के उद्वेदन के लिए छापेमारी आरंभ कर दी है। आरंभिक सूचना में इस घटना के कुछ सूत्र मिले हैं, जल्दी उद्वेदन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

पढ़ें :- आरा भोजपुर की ताजा खबर, हिन्दी के ब्रेकिंग न्यूज 

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular