Thursday, November 14, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeहथियारबंद अपराधियों ने चाय दुकान पर बैठे युवक को मारी गोली

हथियारबंद अपराधियों ने चाय दुकान पर बैठे युवक को मारी गोली


Vijay Singh shot: जख्मी का शहर के निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के इटहना मोड़ के समीप सोमवार की दोपहर घटी घटना

Bijay

खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के इटहना मोड़ के समीप सोमवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने चाय दुकान पर बैठे एक युवक को गोली मार दी। जख्मी युवक को गोली पीठ में बाये साइड मारी गई है, जो आर-पार हो गई है। घटना लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही कृष्णागढ़ थाना इंचार्ज अरविंद कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी युवक को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल ले आये। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।

jhuniya -devi

जानकारी के अनुसार जख्मी युवक कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव निवासी स्व.रामअनुज सिंह का 38 वर्षीय पुत्र विजय सिंह है। बताया जाता है कि आज दोपहर जब वह सरैया बाजार स्थित इटहना मोड़ के समीप एक चाय दुकान पर बैठा था। उसी दौरान हथियारबंद अपराधियों ने उसे पीछे से गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

Vijay Singh shot: घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

इधर, कृष्णागढ़ थाना इंचार्ज अरविंद कुमार ने बताया कि आज दोपहर जब जख्मी युवक विजय सिंह सरैया बाजार स्थित इटहना मोड़ स्थित चाय दुकान पर बैठा था। तभी बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और उसे गोली मार दी। जख्मी युवक ने बलवंत सिंह नामक युवक पर गोली मारने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से छानबीन कर रही है।

दूसरी ओर इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को गोली बाये साइड पीठ में लगी है, जो लेफ्ट साइड गर्दन से होते हुए आरपार हो गई है। गोली लगने के कारण उसके बाय साइड का लंस पूरी तरह डैमेज हो गया है। उसके डैमेज पार्ट को रिपेयर कर दिया गया है। लेकिन अभी तत्कालीन उसे दो यूनिट ब्लड चढ़ाया जाएगा। हालांकि अभी उसकी स्थिति नाजुक है एवं कंट्रोल है। बावजूद इसके ब्लड चढ़ाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

पढ़ें: भोजपुर जिला पार्षद के अध्यक्ष व् उपाध्यक्ष के लिए बढ़ी सियासी सरगर्मी

- Advertisment -
गोपाष्टमी

Most Popular