Crop loot in Kargil Diara/Bihar/Ara:भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना अंतर्गत कारगिल दियारा खेत में तैयार मटर, तेलहन व सरसों की फसल हथियार के बल पर लूट लेने का मामला सामने आया है। ख्वासपुर ओपी क्षेत्र के खलीफा टोला गांव निवासी किसान विजय यादव ने इसे लेकर 23 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस दर्ज प्राथमिकी की आधार पर इस घटना की जांच में जुट गई है ।
प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि बीते रविवार को कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के पदमिनिया गांव निवासी राजेश यादव, दशरथ यादव, शुभम यादव, रामकुमार यादव, हरेराम यादव, लछूघर यादव, घूरा यादव, सत्यदेव यादव, शिवचंद्र यादव व रामायण यादव एवं सिन्हा ओपी क्षेत्र के सिन्हा गांव निवासी बंटी यादव एवं खवासपुर ओपी क्षेत्र के खलीफा टोला गांव निवासी गुड्डू यादव, साधु यादव, सोमनाथ यादव, देवीदयाल यादव , हरकेश यादव व सुनील यादव एवं यूपी के डोकड़ी थाना क्षेत्र के हरेराम यादव, वीरेंद्र यादव व हरेंद्र यादव एवं ख्वासपुर के राजन यादव, मनु यादव व सोनू यादव अवैध हथियार के साथ जबरन मेरे मालगुजारी के खेत (Crop loot in Kargil Diara) में तैयार मटर, तेलहन व सरसों की फसल काट कर ले गए।
इसकी सूचना मिलने पर जब खेत पर पहुंचे तो नामजद लोगों ने जान मारने की नीयत से फायरिंग करने लगे। उस दौरान उनके साथ के लोगों ने किसी तरह जान बचाते हुए घर पहुंचाया। पुलिस इस घटना की जांच करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई है।