Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा में चोरी का आरोप लगा भीड़ ने युवक को पीटा

आरा में चोरी का आरोप लगा भीड़ ने युवक को पीटा

शहर के करमन टोला की रविवार की सुबह की घटना

जख्मी युवक का पुलिस ने करवाया इलाज, छानबीन में जुटी

माँ के साथ आया किशोर पिछले साल अक्टूबर माह में अपने माँ से बिछड़ गया था

आरा (मो. वसीम)। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के करमन टोला के समीप रविवार की सुबह चोरी का आरोप लगा कर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई। इसमें वह जख्मी हो गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को इलाज के लिये सदर अस्पताल ले गयी।

कहाः मजदूरों का अपमान नहीं सहेगा बिहार, बदलेंगे बिहार, बदलेंगे गरीब विरोधी सरकार

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जानकारी के अनुसार जख्मी युवक सिन्हा ओपी क्षेत्र के कवल छपरा गांव निवासी सुदामा राम का पुत्र छोटू राम उर्फ मंगल है। उसने बताया कि करीब 20 रोज पहले उसकी बाइक से एक युवक को मामूली धक्का लगा था। इसको लेकर दोनों की बीच कहासुनी हुई थी। इस बीच रविवार की सुबह वह कुछ काम से करमन टोला आया था। तभी उस युवक ने उस पकड़ लिया। उसके बाद चोरी का आरोप लगा पीटना शुरू कर दिया।

Theft-accused-youth.jpg

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

भाकपा माले एमपी बाग, गोला मोहल्ला एरिया कमेटी के द्वारा एमपी बाग में धरना देकर मनाया गया विश्वासघात और धिक्कार दिवस

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular