Crying woman Saidhan village आरा: खबरे आपकी भोजपुर के तरारी थाना क्षेत्र के सेदहां गांव के नोनिया टोला स्थित आहार में डूबने से एक बालक की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृत बालक तरारी थाना क्षेत्र के सेदहां गांव नोनिया टोला निवासी लगन कुमार का 3 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार है।
- हाइलाइट
- आहर में डूबने से बालक की मौत, घर में कोहराम
- पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- तरारी थाना क्षेत्र के सेदहा गांव के नोनिया टोला में घटी घटना
इधर, मृत बालक के दादा अलगू चौधरी ने बताया कि शनिवार की सुबह सभी लोग खेत में गए हुए थे। उसी बीच बालक गांव के बच्चों के साथ खेलते-खेलते आहार के पास चला गया। जहां वह खेलने के दौरान आहार में गिरकर डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। एक घंटे बीत जाने के बाद जब परिजन खेत पर वापस लौटे तो वह घर मे नही दिखा। जिसके बाद उन्होंने बच्चों की खोजबीन शुरू की।
पढ़ें – बेलवनिया में युवक की मौत, दुकान मालिक सहित मजदूरों पर हत्या का आरोप
खोजबीन के दौरान जब परिजन आहार के पास गए तो उन्होंने देखा कि वह उसमे डूबा पड़ा है। इसके बाद परिजन द्वारा उसके शव को पानी से बाहर निकाला गया। जिसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया।
Crying woman Saidhan village: बताया जाता है कि मृत बालक अपने मां-बाप की इकलौती संतान था। मृत बालक के पिता गांव में ही रहकर मजदूरी करते हैं। घटना के बाद मृत बालक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृत बालक की मां पूजा कुमारी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।