मंडल रेल प्रबंधक ने फिट इंडिया मुवमेंट के अंतर्गत “साईकिल रैली ” को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
पटना। रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार रविवार को सुनील कुमार, मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर एवं सुप्रिया,अध्यक्षा/WWO, दानापुर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर “साईकिल रैली” (Cycle rally) को रवाना किया। जिसमें स्काऊट एवं गाइड के बच्चे शामिल हुए। रैली (Cycle rally) जगजीवन स्टेडियम, खगौल से शुरू होकर लंका काॅलोनी तक गयें। इसके बाद स्टेडियम के अन्दर मंडल क्रीङा संघ/दानापुर द्वारा आयोजित, फिट इंडिया फ्रीडम रन कि शुरूआत कि गयी। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग अनुपालन किया गया।
इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा कि आज के वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौर में इस तरह का आयोजन का किया जाना निहायत ही जरूरी है। इस कोरोना काल में संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए हुए लाॅकडाउन में हमलोग घरों में रह रहे हैं। जिसके कारण हमलोगों की दिनचर्या बदल सी गयी है, हमारे शरीर में कुछ शीतलता आ गयी है। जिसकी वजह से शरीर में कोई दूसरा परिणाम न हो, इसके लिए हमें फिट रहने के लिए इस तरह की बात पर ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने अधिकारी एवं कर्मियों से आह्वान किया कि,अपनी ड्यूटी के दौरान भी कुछ समय निकालकर, फिटनेस के लिए व्यायाम, जाॅगिंग दौडना इत्यादि जारी रखें।
फिट इंडिया मुवमेंट एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है, जो हर नागरिक को स्वस्थ रहने की प्रेरणा देता है। यह हमें प्रेरित करता है कि खेलकुद, भागदौड़ को अपने जीवन शैली में शामिल करें ताकि हम शरीरिक व मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रह सकें। कोविड-19 जैसे जानलेवा बीमारी फैलने से फिट इंडिया मूवमेंट जैसी चेतना की आवश्यकता देश में खुद-बखुद फैल रही है। यह अभियान हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल-2019 में राष्ट्रीय खेल दिवस के दिन शुरू किया गया था। इस वर्ष ये 15 अगस्त शुरू होकर 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
मंडल क्रीड़ा संघ, दानापुर मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में पूर्णरूप से इस अभियान में अपना योगदान देते हुए लोगों से आग्रह किया कि सभी अधिकारी व कर्मचारी इस अभियान में अपना योगदान देते हुए रनिंग या कोई खेल अपने जीवनशैली में शामिल करें। जहां तक भारत सरकार एक तरफ स्वच्छ भारत के तहत वातावरण शुद्व करने की ओर बढ़ रही है, तो योग और फिट इंडिया के जरिए लोगों को भी सेहत के लिए सचेत रखने की कोशिश कर रही है। विशिष्ट अतिथि सुप्रिया, अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन दानापुर ने कहा फिटनेस के लिए योग, दौड इत्यादि को अपने दिनचर्या में शामिल किया जाना नितांत आवश्यक है।
इस (Cycle rally) अवसर पर श्री रवीश कुमार,अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा), रूचि आचार्या झा, अनुभा मौर्या, सुजीत कुमार झा, संतोष सिंह राठौर, डाॅ.आरके वर्मा, मुकेश कुमार, आरके कुशवाहा, आसीत कुमार, एसपी श्रीवास्तव, मनोज पासवान, श्यामबाबू सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, मो.शकील, विकास कुमार, अनिता कुमारी, पुरूषोत्तम कुमार, मो.सनाउल्लाह कुरैशी, केशव कुमार, राजेश गुप्ता, अशोक कुमार, नवीन कुमार, दीपक कुमार सहित मंडल के खिलाङी एवं रेलकर्मी उपस्थित हुए। उद्घोषणा ब्रजेश कुमार ने किया। संचालन सुरजीत सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन राजीव रंजन, सहायक कार्मिक अधिकारी ने किया।
देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज
हमार और तोहार के बीच सोशल मीडिया (social media) पर पोस्टर वार शुरू हो चुका है