DM Roshan Kushwaha: वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों का पठन-पाठन 5 जनवरी तक स्थगित
जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने जारी किया आदेश
खबरे आपकी बिहार/आरा: भोजपुर जिले में कड़ाके की ठंड व शीतलहर के मद्देनजर सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों का 3 से 5 जनवरी तक पठन-पाठन कार्य स्थागित रहेगा। इसको लेकर भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने आदेश जारी किया है।
DM Roshan Kushwaha:सरकारी एवं निजी विद्यालयों में 3 से 5 जनवरी तक पठन-पाठन कार्य रहेगा स्थगित
डीएम द्वारा जारी किए आदेश में कहा गया है कि बढ़ती ठंड के मद्देनजर तत्काल वर्ग 1 से 8 के छात्र/छात्राओ का पठन पाठन कार्य दिनांक 3-1-2022 से 5-1-2022 तक स्थगित रहेगा। शिक्षक/शिक्षिका विद्यालय में उपस्थित रहकर विद्यालय से संवंधित कार्य करेंगे। यह आदेश निजी विधालयों पर भी लागू रहेगा। डीएम के आदेश के बाद बच्चों एवं अभिभावकों में खुशी है। स्कुल बंद होने से बच्चों उनके अभिभावकों ने राहत की सांस ली है।
विदित रहें की बर्फीली हवाओं के प्रकोप से शहरी क्षेत्र के साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में तापमान गिरने से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। बढ़ती सर्दी के मद्देनजर आमजन को स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने एवं सर्दी से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है
पढ़ें: मोबाइल सर्विलांस से खुला राज: प्रेमिका से मिलने मुंबई गया था चार बच्चों का बाप