Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरराखी के दिन नाग-नागिन लेकर बहन के घर पहुंचा था भाई, नागिन...

राखी के दिन नाग-नागिन लेकर बहन के घर पहुंचा था भाई, नागिन ने डसा

Rakshabandhan famous Nag Nagin-नाग को राखी बांध रही थी बहन, नागिन ने भाई को काटा, मौत

खबरे आपकी छपरा जिले में सांप रेस्क्यू तथा सांप के द्वारा काटे गये व्यक्ति को मंत्रो द्वारा जहर को कम करने के लिए मशहूर मनमोहन अपने ही पाले नाग-नागिन में से नागिन का शिकार बन गया। रक्षाबंधन के दिन मनमोहन के साथ ऐसी घटना हुई, जिसके बारे में जानकार आप हैरान रह जायेंगे। नागिन के काटने की घटना का वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे!

पढ़े- क्यों कहते है नितीश कुमार को देश के ‘एक्सपेरिमेंटल लीडर’एक नजर इधर भी

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

दरअसल मामला यह है कि भाई के कहने पर एक बहन ने नाग को राखी बांधी और इस दौरान नागिन ने उसके भाई को डस लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है। कई लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर कर रहे हैं। मामला छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र का है! यहां रक्षाबंधन के दिन शीतलपुर गांव में नागिन के डसने से एक सपेरे मनमोहन उर्फ भुअर (25) की मौत हो गई! इस घटना के बाद मनमोहन के घर में कोहराम मच गया!

पढ़े- कॉलेज के प्रेमी के साथ फरार शादी शुदा महिला बरामद, प्रेमी हिरासत में

Rakshabandhan famous Nag Nagin-बताया जा रहा है कि मनमोहन उर्फ भुअर को पेशे से किसान था और उसे सांप को पालने का बड़ा शौक था! जहां भी सांप निकलता, वह उसे पकड़कर ले आता था! अपने साथ उसने नाग-नागि‍न का जोड़ा रखा था रविवार को रक्षाबंधन के दिन जब बहन सुलोचना ने मनमोहन को राखी बांधी तो उसने कहा कि नाग देवता को भी राखी बांधो!

इस दौरान भुअर उन दोनों सांपों को पकड़े हुए था और सुलोचना नाग को राखी बांध रही थी. इस दौरान मनमोहन नाग को पकड़कर टिका लगा रहा था तभी अचानक से नागिन ने अपना रूप दिखाया और मनमोहन के पैर में डस ली नागिन के काटने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तब परिजन झाड़-फूंक करके इलाज करने लगे!

Rakshabandhan famous Nag Nagin

इस दौरान युवक की हालत और बिगड़ती गई! आनन-फानन में युवक को एकमा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया. लेकिन वहां उसकी सांसें थम चुकी थीं! इस घटना के बाद कोहराम मच गया! मां मंजू कुंवर समेत भाई-बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है! घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

पढ़े- घूसखोर सीडीपीओ को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular