Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeदो दिन से लापता युवक की हत्याकर फेका गया शव बरामद

दो दिन से लापता युवक की हत्याकर फेका गया शव बरामद

दो दिन से लापता युवक की हत्याकर फेका गया शव बरामद, सनसनी
हत्यारों ने युवक का हाथ और पांव बांधकर उतारा मौत के घाट
सहार थाना क्षेत्र के करवासीन बधार से बुधवार की सुबह बरामद हुआ शव
आरा। भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र से दो दिन से लापता एक युवक की हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ। उसका शव स्थानीय थाना क्षेत्र के करवासीन बधार स्थित गेहूं के खेत से बुधवार की सुबह बरामद हुआ। उसका हाथ पांव बांधकर मौत के घाट उतारा है। शव मिलने ही गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही सहार थाना इंचार्ज प्रमोद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। जानकारी के अनुसार मृतक सहार थाना क्षेत्र के गोडिहां गांव निवासी छोटू यादव का 18 वर्षीय पुत्र अजीत यादव है। वह पेशे से मजदूर था। इधर, मृतक के चाचा अशोक कुमार यादव ने बताया कि 9 मई की शाम पांच बजे अजीत यादव का दोस्त अजिमाबाद थाना क्षेत्र के डीहरा गांव धर्मेन्द्र यादव घर पहुंचा। इसके बाद वह अजित के साथ अजीमाबाद थाना क्षेत्र के ताराचक गांव में तिलक समारोह में गया‌। हालांकि अजीत यादव के पिता छोटू यादव ने जाने से मना कर दिया। लेकिन अजीत की जिद के कारण उसे जाने दिया। जिसके बाद दोनों ताराचक गांव तिलक समारोह में चल गए। देर रात जब अजीत यादव घर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल किया। लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। अगले दिन मंगलवार की सुबह धर्मेंद्र यादव उसके घर पर पहुंचा और कहा कि अजीत कहां है? जिसके बाद परिजनों ने कहा कि अजीत तुम्हारे साथ गया था, तो उसने कहा कि वह मेरी बाइक ले लिया और कहा कि तुम यही खड़े रहो, मैं आता हूं। इसके बाद अजीत नहीं लौटा। जबकि बाइक करवासीन बधार में पड़ी हुई है। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना सहार थाना इंचार्ज प्रमोद कुमार को दी। जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। सूचना मिलते ही शहर थाना इंचार्ज प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुये उसके दोस्त धर्मेंद्र यादव को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही थी। इसी बीच बुधवार की सुबह स्थानीय थाना क्षेत्र के करवासीन बधार स्थित गेहूं के खेत से उसका शव बरामद हुआ।

एसडीपीओ बोले: पुलिस मामले की दो बिंदुओं पर कर रही है छानबीन
आरा। पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि 9 मई की शाम अजीत अपने दोस्त के साथ तिलक समारोह में भाग लेने सत्या टोला गया था। लेकिन वापस नहीं लौटा। इस संबंध में मृतक के भाई द्वारा 10 मई को स्थानीय थाने में गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही पुलिस एवं परिजन साथ मिलकर खोजबीन कर रहे थे। इसी क्रम में आज सुबह उसका शव करवासीन गांव के बधार स्थित खेत से मिला। पुलिस इस मामले में नए सिरे से एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करेगी। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। वैसे पुलिस दो बिंदुओं पर छानबीन कर रही है।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular