Godhna Road Ara:बंद कमरे में मिला डाक कर्मी और उनकी पत्नी का शव, खुदकुशी की आशंका
पुलिस के साथ एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर रही छानबीन
खबरे आपकी बिहार आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के गोढना रोड मोहल्ले में डाक कर्मी और उनकी पत्नी की संदिग्ध मौत हो गयी। दोनों का शव मंगलवार को उनके घर के बंद कमरे से बरामद किया गया। डाक कर्मी का शव पंखे से लटका था, तो उनकी पत्नी का शव पलंग पर पड़ा हुआ था। दोनों द्वारा खुदकुशी किये जाने की आशंका जताई जा रही है। मृतकों में 48 वर्षीय डाक कर्मी सुमन पटेल उर्फ कमलेश पटेल और उसकी पत्नी सुमन कुमारी है।
Godhna Road Ara: नवादा थाना क्षेत्र के गोढ़ना रोड की मंगलवार की घटना
डाक कर्मी सुमन पटेल मूल रूप से जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ककिला भड़सरा गांव का निवासी थे। वह आरा मुख्य डाकघर में मल्टी टास्किंग स्टाफ थे और वह गोढ़ना रोड में अपना मकान बना पत्नी के साथ रहते थे। हालांकि दंपती की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। इधर, बंद कमरे से दंपती का शव मिलने से मोहल्ले में सनसनी मच गयी। काफी संख्या में लोग पहुंच गये और भीड़ लग गयी।
एसपी बोले: खुदकुशी सहित एंगल से की जा रही मामले की तफ्तीश
सूचना मिलने पर एएसपी हिमांशु और नवादा थाना इंचार्ज अविनाश कुमार Godhna Road Ara मौके पर पहुंचे और तफ्तीश शुरू कर दी गयी। बाद में एसपी की पहल पर पटना से एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पहुंची और अपने स्तर से छानबीन की। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि पहली नजर में मामला खुदकुशी का ही लग रहा है। हर एंगल से जांच की जा रही है। एएसपी मौके पर पहुंचे हैं और एफएसएल की टीम भी जांच कर रही है। पोस्टमार्टम और एफएसएल जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकता है।
दूधवाला पहुंचा तो बंद मिला दरवाजा, लोगों ने खिड़की से देखा तो लटा रहा था शव
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह दूधवाला डाककर्मी के घर पर पहुंचा। तब डाक कर्मी के घर का दरवाजा बंद था। दूधवाले ने आवाज दी, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। तब उसे कुछ संदेह हुआ और आसपास के लोगों को जानकारी दी। इस पर मोहल्ले के लोगों ने खिड़की से देखा, तो डाक कर्मी सुमन पटेल का शव पंखे से लटका हुआ मिला। जबकि उनकी पत्नी का शव पलंग पर पड़ा था। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी।
इधर, कुछ स्थानीय लोगों की मानें तो डाक कर्मी की पत्नी की तबीयत खराब चल रही थी। उसका इलाज रांची में चल रहा था। डाक कर्मी का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इससे ऐसी आशंका जताई जा रही है कि उसने पहले पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद खुद फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि पहले उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली। उसके बाद पति ने खुद गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। दूसरी ओर एएसपी हिमांशु ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था। दंपती के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। घर का सभी सामान भी ठीक था। ऐसे में प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
मेडिकल और इंजीनियर की पढ़ाई कर रहे बेटा और बेटी, घर में रहते थे सिर्फ दंपती
बताया जा रहा है कि दंपति को दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी है। दोनों गुवाहाटी में रह पढ़ाई करते हैं। बेटी सुप्रिया (20) मेडिकल की तैयारी करती है। जबकि बेटा आयुष (18) इंजीनियर है। वहीं दंपती आरा में रहते हैं। बेटा और बेटी को सूचना दे दी गयी है। दोनों का इंतजार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर दोनों बच्चे भी बेचैन हो गये हैं।