Wednesday, December 18, 2024
No menu items!
Homeहिंदुस्तानभोजपुर में अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद

भोजपुर में अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल

चौरी थाना क्षेत्र के डिलिया लख के समीप मिला शव

आरा। भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के डिलिया लख के समीप जैतपुर लेन में सोमवार को एक अज्ञात बुजुर्ग का शव बरामद हुआ। शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी मच गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा गया।

विद्युत करंट से बाप-बेटे की मौत

लू से मौत की जताई जा रही आशंका, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कारण होगा स्पष्ट

जानकारी के अनुसार बुजुर्ग डिलिया क्षेत्र में भिक्षाटन करके जीवन बसर कर रहा था। चौरी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया लु से मौत की बात सामने आ रही है, उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा। मृतक की पहचान हेतु पुलिस प्रयासरत है।

- Advertisment -

Most Popular