Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरअनाज की कालाबाजारी मामले में डीलर गिरफ्तार

अनाज की कालाबाजारी मामले में डीलर गिरफ्तार

Dealer arrested : पुलिस ने कमरियांव गांव के पास ऑटो पर लदे 14 बोरी चावल किया था जब्त

खबरे आपकी जीतेन्द्र कुमार Dealer arrested बिहिया: तियर थाने की पुलिस ने अनाज की कालाबाजारी मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर संबंधित डीलर को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये डीलर का नाम सुशील राम है जो कि तियर थाना क्षेत्र के कमरियांव गांव का रहने वाला है.

मालूम हो कि शनिवार की देर शाम तियर पुलिस ने कमरियांव गांव के पास ऑटो पर लदे 14 बोरी चावल को जब्त किया था. बिहिया एमओ आरती कुमारी के बयान पर अनाज की कालाबाजारी करने के मामले को लेकर कमरियांव निवासी डीलर सुशील राम व ऑटो चालक धनजी पासवान के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑटो चालक को जेल भेज दिया था. तियर पुलिस ने सोमवार को डीलर को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Black marketing : डिलर व ऑटो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

हथियार एवं कारतूस के साथ कुख्यात दीपक पांडेय गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

- Advertisment -

Most Popular