Yagya Organizing Committee Shahpur: भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर नगर में आगामी 5 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल तक यज्ञ के सफल आयोजन हेतु रविवार की शाम एक महत्वपूर्ण बैठक यज्ञस्थल पर आयोजित की गई।
- हाइलाइट्स: Yagya Organizing Committee Shahpur
- आवश्यक व्यवस्थाओं गहन विचार-विमर्श यज्ञ समिति व उपस्थित गणमान्य लोगों के द्वारा किया गया
- यज्ञ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर नगर में आगामी 5 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल तक आयोजित महायज्ञ को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए रविवार की शाम एक महत्वपूर्ण बैठक यज्ञस्थल पर आयोजित की गई। बैठक में काफी संख्या में नगर के युवा व गणमान्य लोग उपस्थित रहें। अध्यक्षता बिजय कुमार सिंह व संचालन सत्यदेव पांडेय ने किया। बैठक में यज्ञ स्थल की घेराबंदी, स्वच्छता, सुरक्षा, पेयजल आपूर्ति, शौचालय व्यवस्था, वाहन पार्किंग, एवं भोजनालय इत्यादि मूलभूत सुविधाओं पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में उपस्थित यज्ञ समिति के उपाध्यक्ष शारदा नन्द सिंह उर्फ गुड्डू यादव, सचिव शिवपर्शन यादव सहित सभी सदस्यों ने यज्ञ स्थल को स्वच्छ रखने के लिए विभिन्न उपायों पर सहमति जताई, जिसमें पर्याप्त संख्या में कूड़ेदानों की व्यवस्था और नियमित सफाई अभियान शामिल हैं। पेयजल की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए टैंकरों एवं जल बिंदुओं की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। महिलाओं सहित अन्य आगंतुकों की सुविधा के लिए पर्याप्त संख्या में अस्थायी शौचालयों का निर्माण प्रस्तावित किया गया।
वाहन पार्किंग के लिए चिन्हित स्थान को सुव्यवस्थित करने और उचित मार्गदर्शन प्रदान करने पर जोर दिया गया, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से बनी रहे। बैठक में भोजनालय सहित आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कर योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु युवाओं को बड़ी जिम्मेवारी दी गई। जल यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने व किसी प्रकार की समस्या ना हो और श्रद्धालुओं को सुविधाजनक और सुखद आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हो, इस पर गहन विचार-विमर्श यज्ञ समिति व उपस्थित गणमान्य लोगों द्वारा किया गया।
मालूम हो की बिहार और उत्तरप्रदेश के बड़े हिस्से में वैष्णवता की धर्म ध्वजा को फहराने वाले भारत के विख्यात वैष्णव संत श्री विष्वकसेनाचार्य जी उर्फ श्री त्रिदंड़ी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के सनिध्य में आगामी 5 अप्रैल से 13 अप्रैल तक श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन शाहपुर नगर में किया गया है। जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड -02 में आयोजित महायज्ञ की जल यात्रा 7 अप्रैल को निर्धारित की गई है।
यज्ञ स्थल पर आयोजित बैठक में किसुन जी यादव, संजय पांडेय, संजय चतुर्वेदी, भूटेली महतों, कामेश्वर राज, मुन्ना यादव, रामदुलार सिंह यादव, हरेन्द्र सर उर्फ पिंटू भैया, संटू यादव, मनीष यादव, प्रदूमन्न पांडेय, आजाद गुप्ता, मोहन पांडेय, मुनमुन राय, धन कुमार पांडेय, अंकित पांडेय, राजू गुप्ता, पप्पू गुप्ता, तेजु पांडेय, पप्पू ओझा, मन पांडेय, सोनू पांडेय , बूटन पांडेय, नीरज लाल, राजू धानुक, राजकिशोर राम, लालजी विशंभर केशरी सहित काफी संख्या में नगर के युवा व गणमान्य लोग उपस्थित रहें।