इलाज के दौरान पटना के अस्पताल में तोड़ा दम
घटना के दिन एक युवक की मौके पर ही हो गई थी मौत
आरा। उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दर्शनछपरा गांव में 10 दिन पूर्व ट्रैक्टर के फाइनान्सस का किस्त नहीं देने पर बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में जख्मी उप मुखिया की मौत हो गई। उसने इलाज के दौरान पटना के अस्पताल में दम तोड़ दिया। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया।
भोजपुर में कोरोना के पिछले 24 घंटे में आए जांच रिपोर्ट में मिले 50 पाॅजिटिव मरीज
ट्रैक्टर के फाइनान्स का किस्त नहीं देने पर बदमाशों ने की थी फायरिंग
10 जुलाई को उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दर्शन छपरा गांव में हुई थी फायरिंग
जानकारी के अनुसार मृतक गडहनी थाना क्षेत्र के बगवां गांव निवासी अमरजीत कुमार है। वह वर्तमान में गडहनी प्रखंड के बगवां पंचायत का उप मुखिया था। बता दें कि 10 जुलाई को उदवंतनगर थाना क्षेत्र के दर्शन छपरा गांव में लग्जरी वाहन पर सवार बदमाशों ने ट्रैक्टर के फाइनान्स का किस्त नहीं देने पर फायरिंग की गई थी। इसमें गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी। जबकि उप मुखिया समेत दो घायल हो गए थे। दोनों को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था।
एसपी सुशील कुमार द्वारा जारी किया गया आदेश-तीन इंस्पेक्टर व दो दारोगा को मिली नयी जिम्मेदारी
गोली से जख्मी युवक की चिकित्सक डॉ. विकास ने बचाई जान-ऑपरेशन कर निकाला गोली