आरा। शहर के ट्रैफिक कंट्रोल रूम का वायरलेस बंद कर डयूटी से फरार जवान को एसपी ने सस्पेंड कर दिया। जवान मन्नू कुमार है। वह यातायात के वितंतु कक्ष में तैनात था।
एसपी के अनुसार सोमवार की देर रात नवादा थाना के जमादार कृष्णा कुमार को ट्रैफिक कंट्रोल रूम की जांच करने भेजा गया था। जांच में वायरलेस बंद और जवान गायब मिला। इससे जाम से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना नहीं मिल पायी। इस आधार पर जवान को सस्पेंड कर दिया गया।
पब्लिक से बदसलूकी में प्रभारी थाना इंचार्ज सहित तीन अफसरों पर गाज
एसपी ने बताया कि फिलहाल पूरा जिला जाम से जूझ रहा है। ऐसे में वितंतु कक्ष को बंद रखना जवान की घोर लापरवाही व संदिग्ध आचरण को दर्शाता है। इस तरह के आचरण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कौशिक दुलारपुर एवं रतन दुलारपुर के बीच निर्माणाधीन फोरलेन पर घटी घटना