Friday, November 8, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsजगदीशपुर एसडीएम ने कहा राशनकार्ड के लिए शाहपुर में लगेगा कैम्प

जगदीशपुर एसडीएम ने कहा राशनकार्ड के लिए शाहपुर में लगेगा कैम्प

Devmalpur-Bahudari – Jan Samvad: कार्यक्रम में बीपीआरओ राजेश प्रसाद, ओपी प्रभारी मनीष कुमार,एमओ मार्कण्डेय सिंह, पीओ राजीव रंजन, ड़ा. अतिउल्लाह अंसारी, बीसीओ परवेज अख्तर, मुखिया सोनू सिंह, बीरबल सिंह, उज्ज्वल सिंह, जेएसएस शशि भूषण सिंह, शिव कुमार उपाध्याय, भुनेश्वर ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित रहे।

  • हाइलाइट :-
    • पात्र लोगो को राशनकार्ड देने के लिए शाहपुर में लगेगा कैम्प-एसडीएम
    • शाहपुर के देवमलपुर में हुआ जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन

Devmalpur-Bahudari – Jan Samvad आरा/शाहपुर: प्रखंड के देवमलपुर-बहुदरी पंचायत में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एसडीएम जगदीशपुर संजीत कुमार, एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह, बीडीओ राकेश कुमार, सीडीपीओ प्रीति कौशल व समाजसेवी अजय सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

jhuniya
Abhay
diwali

उद्घाटन के पश्चात जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करने देते हुए एसडीएम ने कहा कि लोगों की मांग पर शाहपुर में ही कैंप लगाकर राशन कार्ड से वंचित पात्र लाभुकों का राशन कार्ड बनवाया जाएगा। आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं, सरकार आपके घर आकर जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देगी।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना हैं। साथ ही साथ लोगों को योजनाओं के बारे में जागरूक करना भी है। क्योंकि बहुत सारी ऐसी योजनाएं हैं। जिनके बारे में लोगों को पता नहीं है। जिसके कारण पात्र लोग भी योजनाओं से वंचित हो जाते हैं।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow

कार्यक्रम के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा संबंधित विभाग द्वारा चलाए जा रही सरकारी योजनाओं को जानकारी दी गई। साथ ही उनका लाभ लोग कैसे उठा सकते हैं। इसके बारे में भी जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई। इसके पश्चात लोगों द्वारा अपनी समस्याएं भी अधिकारियों को बताई गई। जिसका निराकरण अधिकारियों द्वारा करने का आश्वासन दिया गया।

अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान किए गए कार्यों फॉलोअप भी किया जाएगा। कार्यक्रम में बीपीआरओ राजेश प्रसाद, ओपी प्रभारी मनीष कुमार,एमओ मार्कण्डेय सिंह, पीओ राजीव रंजन, ड़ा. अतिउल्लाह अंसारी, बीसीओ परवेज अख्तर, मुखिया सोनू सिंह, बीरबल सिंह, उज्ज्वल सिंह, जेएसएस शशि भूषण सिंह, शिव कुमार उपाध्याय, भुनेश्वर ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित रहे।

- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!