Friday, December 6, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराचैत नवरात्र के सप्तमी तिथि पर आरण्य देवी मंदिर में उमड़ी आस्था...

चैत नवरात्र के सप्तमी तिथि पर आरण्य देवी मंदिर में उमड़ी आस्था की भीड़

Aranya Devi: चैत नवरात्र की सप्तमी तिथि के मौके पर सोमवार को शहर की अधिष्ठात्री देवी मां आरण्य देवी के मंदिर में श्रद्धालु-भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही।

Aranya Devi: चैत नवरात्र की सप्तमी तिथि के मौके पर सोमवार को शहर की अधिष्ठात्री देवी मां आरण्य देवी के मंदिर में श्रद्धालु-भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही।

  • हाइलाइट :- Aranya Devi
    • हजारों की संख्या में श्रद्धालु-भक्तों ने देवी दरबार में टेका मत्था
    • मां के भक्तों के बीच मंदिर ट्रस्ट द्वारा वितरित किया गया प्रसाद

आरा: चैत नवरात्र की सप्तमी तिथि के मौके पर सोमवार को शहर की अधिष्ठात्री देवी मां आरण्य देवी के मंदिर में श्रद्धालु-भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। हजारों की संख्या में महिला-पुरुष भक्तों ने मां के दरबार में पूजा-अर्चना कर मत्था टेका। इस दौरान “मां आरण्य देवी की जय” और “सच्चे दरबार की जय” के जयघोष से पूरा इलाका गूंज उठा।

चैत नवरात्रि सप्तमी तिथि के मौके पर सोमवार की सुबह से ही मां आरण्य देवी मंदिर में श्रद्धाल-भक्तों का तांता लगा रहा। महिला पुरुष भक्तों ने कतारबद्द होकर मां के दरबार में पूजा-अर्चना की तथा अपने परिवार के सुख-समृद्धि की कामना की। यह सिलसिला रात तक चलता रहा। शाम में मां की संध्या आरती की गई। इस दौरान उन्हें मेवा व दूध से निर्मित खीर का भोग लगाया गया। तत्पश्चात भोग का प्रसाद श्रद्धाल-भक्तों के बीच वितरित किया गया।

मां आरण्य देवी मंदिर विकास ट्रस्ट के मीडिया प्रबंधक कृष्ण कुमार ने बताया की चैत नवरात्र के मौके पर मां के मंदिर परिसर में रोशनी का समुचित प्रबंध किया गया है। सप्तमी तिथि के दिन मंदिर ट्रस्ट द्वारा भक्त-श्रद्धालुओं के बीच बेसन से निर्मित बुंदिया और मुढी का प्रसाद वितरण किया गया। हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया तथा मंदिर निर्माण में दिल खोलकर दान दिया।

अष्टमी तिथि के मौके पर भी श्रद्धालु-भक्तों के बीच ट्रस्ट द्वारा प्रसाद वितरित किया जाएगा। भक्तों की भीड़ को देखते हुए अष्टमी तिथि को भैरव बाबा मंदिर के बगल के रास्ते से श्रद्धालुओं का प्रवेश कराया जाएगा और मुख्य द्वार से श्रद्धालुओं की निकासी की जाएगी। इसके लिए बैरिकेटिंग की गई है। असामाजिक तत्वों पर निगाह रखने के लिए सीसीटीवी लगाया गया है।

- Advertisment -

Most Popular