Friday, April 25, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराभोजपुर में बालू के मलबे के नीचे दबकर छपरा निवासी मजदूर की...

भोजपुर में बालू के मलबे के नीचे दबकर छपरा निवासी मजदूर की मौत

भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडींहा गांव स्थित बालू घाट पर सोमवार की देर रात बालू के मलबे के नीचे दबकर सारण (छपरा) निवासी एक मजदूर की मौत हो गई।

Deepu Manjhi: भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडींहा गांव स्थित बालू घाट पर सोमवार की देर रात बालू के मलबे के नीचे दबकर सारण (छपरा) निवासी एक मजदूर की मौत हो गई।

  • हाइलाइट : Deepu Manjhi
    • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडीहा गांव स्थित पांच नंबर बालू घाट पर सोमवार की दिन रात घटी घटना

आरा: भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के धनडींहा गांव स्थित बालू घाट पर सोमवार की देर रात बालू के मलबे के नीचे दबकर सारण (छपरा) निवासी एक मजदूर की मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतक सारण (छपरा) जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव निवासी स्व. शत्रोहन मांझी का 21 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार मांझी है। वह पेशे से मजदूर था।

इधर, मृतक के भाई उपेंद्र मांझी ने बताया कि वह सोमवार को अपने गांव से धनडींहा गांव स्थित पांच नंबर बालू घाट पर मजदूरी करने आया था। सोमवार की देर रात जब वह ट्रक पर बालू लोड कर रहा था। उसी दौरान बालू का मलबा भरभरा कर उसके ऊपर गिर पड़ा। बालू के मलबे के नीचे दबने से उसकी घटनास्थल मौत हो गई।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

सूचना पाकर स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और अन्य मजदूरों के सहयोग से उसके शव को बालू के मलबे से निकल गया। उधर, सूचना पाकर मृतक के परिजन मंगलवार की सुबह वहां पहुंचे। तत्पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular