Wednesday, March 12, 2025
No menu items!
Homeबिहारआराआरा: डायल 112 नंबर पुलिस वाहन ने बाइक सवार तीन को मारी...

आरा: डायल 112 नंबर पुलिस वाहन ने बाइक सवार तीन को मारी टक्कर

सिंगही गांव स्थित फोरलेन पर विपरीत दिशा से आ रहे डायल 112 नंबर पुलिस वाहन ने सामने से उनके बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

medico
sk
RN

Dial 112 – Accident in Ara : आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सिंगही गांव स्थित फोरलेन पर शुक्रवार की शाम डायल 112 नंबर पुलिस वाहन ने बाइक सवार तीन लड़को को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

  • हाइलाइट्स: Dial 112 – Accident in Ara
    • जख्मियों का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • टाउन थाना क्षेत्र के सिंगही गांव के समीप फोरलेन पर शुक्रवार की शाम घटी घटना

आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सिंगही गांव स्थित फोरलेन पर शुक्रवार की शाम डायल 112 नंबर पुलिस वाहन ने बाइक सवार तीन लड़को को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वही धक्का मारने के बाद डायल 112 नंबर पुलिस वहां से फरार हो गए। सचना पाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए।

aman
ranjna
previous arrow
next arrow

जानकारी के अनुसार जख्मियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नागोपुर गांव निवासी रविंद्र यादव का 18 वर्षीय पुत्र अजय कुमार, दलेश्वर यादव का 18 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार एवं उसी थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी कमलेश यादव का 13 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार शामिल है।

Mathematics Coching shahpur
jai
Mathematics Coching shahpur
jai
previous arrow
next arrow

इधर, अंकित कुमार ने बताया कि वह अपने मामा के घर यादवपुर गांव रहता है। शुक्रवार की शाम वह अपने ममेरे भाई गोलू कुमार एवं दोस्त अजय कुमार के साथ बाइक से यादवपुर गांव से सिंगहीं गांव सामान लेने के लिए सिंगही आ रहा था।

उसी दौरान सिंगही गांव स्थित फोरलेन पर विपरीत दिशा से आ रहे डायल 112 नंबर पुलिस वाहन ने सामने से उनके बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन टक्कर मारने के बाद वहां से भाग निकला। सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आए।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular