DIG Logo on car: डीआइजी रेंज के अफसर की लोगों लगी गाड़ी से शराब की तस्करी, सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल सहित दो गिरफ्तार
- हाइलाइट : DIG Logo on car
- कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया टोल प्लाजा के मंगलवार तड़के पुलिस को मिली सफलता
- यूपी के वाराणसी से पटना ले जायी जा रही थी शराब, दुर्गापूजा में बेचने की थी तैयारी
- लग्जरी कार से सीआरपीएफ कमांडो की दो वर्दी, एक आइकार्ड, एक टोपी, एक एटीएम, दो मोबाइल बरामद
आरा/कोइलवर: भोजपुर पुलिस द्वारा डीआइजी रेंज के अधिकारी की लोगो और फ्लैशर लाइट लगी गाड़ी और सीआरपीएफ कमांडो की वर्दी में शराब की तस्करी करने का खुलासा किया गया है। मौके से लग्जरी कार सवार सीआरपीएफ के एक हेड कांस्टेबल सहित दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। कार से सीआरपीएफ कमांडो की दो वर्दी, एक पहचान पत्र, सीआरपीएफ का बैच लगी एक टोपी एक एटीएम कार्ड, दो मोबाइल, 84 सौ रुपए और विभिन्न ब्रांड की 180 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है।
गिरफ्तार तस्करों में पटना जिले के नौबतपुर थाना क्षेत्र के पितवांस गांव निवासी ईश्वरनाथ शर्मा का पुत्र शेखू कुमार और मसौढ़ी थाना क्षेत्र के तिसखोरा गांव निवासी चंद्रदेव वर्मा उर्फ चंदू वर्मा के पुत्र सतीश कुमार शामिल हैं। शेखू कुमार सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल है और फिलहाल दिल्ली में पोस्टेड है। दोनों को मंगलवार की अहले सुबह करीब तीन बजे बक्सर-पटना फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया टोल प्लाजा के पास गिरफ्तार किया गया। सदर एसडीपीओ टू रंजीत कुमार सिंह की ओर से प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि मंगलवार की करीब ढाई बजे सूचना मिली कि फोरलेन के रास्ते यूपी के वाराणसी से पुलिस विभाग के आला अधिकारी की गाड़ी की लोगो लगी एक लग्जरी कार से अंग्रेजी शराब की खेप पटना ले जायी जा रही है। कार आरा से निकल गयी है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राज की ओर से तस्करों की गिरफ्तारी और शराब बरामदगी को उनके नेतृत्व में टीम गठित की गयी। उस आधार पर टीम द्वारा तत्काल कार्रवाई करते कुल्हड़िया टोल प्लाजा के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की गयी।
तभी डीआइजी रेंज के अधिकारी की गाड़ी की लोगो, स्टार और फ्लैशर लाइट लगी एक लग्जरी कार (किया) आती दिखी। सूचना एवं संदेह के आधार पर कार को रोका गया, तो उसमें सीआरपीएफ कमांडो की फुल वर्दी पहने एक शख्स मिला। वह अपनी पहचान पत्र भी दिखा रहा था। तलाशी के दौरान कार से 180 लीटर अंग्रेजी शराब,एक पहचान पत्र, सीआरपीएफ का बैच लगी एक टोपी एक एटीएम कार्ड, दो मोबाइल, 84 सौ रुपए बरामद किए गए।
उसके बाद दोनों को गिरफ्तार करते हुए कार को जब्त कर लिया गया। उस मामले में दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। छापेमारी में कोईलवर थाने के अपर थानाध्यक्ष सुभाष मंडल सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।
दशहरा के मौके पर ऊंची कीमत में शराब बेचने की थी तैयारी
एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान वर्दी पहने युवक की पहचान सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल शेखू कुमार के रूप में की गयी। उसने पूछताछ में बताया कि फिलहाल वह दिल्ली में पोस्टेड है। वह अपने दोस्त के साथ वाराणसी से शराब खरीद पर पटना ले जा रहा था। दोनों की मंशा दशहरा के मौके पर ऊंची कीमत में शराब की बिक्री करना था। एसडीपीओ ने बताया कि दोनों से पूछताछ कर तस्करी में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है।