Dimpu Kumar: जिले में बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर ईमादपुर थाना क्षेत्र के खुटहा बाजार बुधवार की सुबह बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी।
- हाइलाइट्स: Dimpu Kumar
- बालू लदे ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक जख्मी, रोड जाम
- बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर ईमादपुर थाना क्षेत्र के खुटहां बाजार की बुधवार सुबह की घटना
- मुआवजे और नो इंट्री की मांग को ले सड़क पर उतरे लोग, स्टेट हाइवे पर घंटों बाधित रहा आवागमन
आरा: जिले में बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर ईमादपुर थाना क्षेत्र के खुटहा बाजार बुधवार की सुबह बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाज आरा के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है।
इधर, हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और सड़क पर उतर गये। गुस्साये लोगों ने बांस बल्ला लगा कर और ट्रैक्टर एवं ट्रक खड़ा कर स्टेट हाइवे जाम कर दिया। सड़क जाम कर रहे लोग ट्रक मालिक से मुआवजा के तौर पर दस लाख रुपए और नो इंट्री लगाने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर इमादपुर सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने में जुटी रही।
जख्मी सवना गांव निवासी राधा गोविंद सिंह का 25 वर्षीय पुत्र डिम्पू कुमार है। वह पीरो के दुसाधी बधार गांव स्थित अपनी बहन के घर से अपने गांव लौट रहा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि ट्रक मालिक इलाज कराने के लिए राजी था। उसे लेकर काफी देर तक जिच बनी रही और करीब चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बाद में थानाध्यक्ष की ओर से दिए गए प्राथमिकी और उचित कार्रवाई करने के आश्वासन पर जाम हटाया गया। बताया जा रहा है कि हादसे में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया है। उसका दोनों पैर पूरी तरह लहूलूहान हो गया है।