Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeकारोबारअमृत महोत्सव को लेकर श्री श्याम खादी भंडार में ग्राहकों को दी...

अमृत महोत्सव को लेकर श्री श्याम खादी भंडार में ग्राहकों को दी जाएगी छूट

अमृत महोत्सव को लेकर श्री श्याम खादी भंडार में ग्राहकों को दी जाएगी छूट
11 से 15 अगस्त तक ग्राहको को 35 से 40 प्रतिशत दी जाएगी छूट
आरा। देश अपनी आजादी का 75 वां सालगिरह अमृत महोत्सव के रुप में मना रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है। प्रधानमंत्री मोदी के हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों में देश के प्रति काफी जज्बा उमड़ रहा है। वही दुकान एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान भी आजादी के 75 वां सालगिरह मनाने के लिए अभी से ही तैयारी में जुट गए हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में दुकानदारों द्वारा ग्राहको को विशेष छूट और आॅफर दिया जाएगा। शहर के जैन स्कूल रोड स्थित श्री श्याम खादी भंडार के प्रोपराइटर बिट्टू चौबे ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आगामी 11 से 15 अगस्त 2022 तक खादी के सभी वस्त्रों पर 35 से 40 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। 3 हजार से कम की खरीदारी पर 35 प्रतिशत तथा 3 हजार से ऊपर की खरीदारी पर 40 प्रतिशत की छूट दी जाएगी है। दुकान में खादी, सूती, लीनेन, सिल्क आदि के कपड़े विभिन्न वैरायटी में उपलब्ध है। इसके अलावे रेडीमेड कुर्ता-पायजामा, बंडी, धोती तथा गमछा विभिन्न रेंज में बिक्री के लिए मंगाए गए हैं।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular