Friday, April 26, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeसंदेश: लूटी गयी पिकअप और चालक के मोबाइल बरामद

संदेश: लूटी गयी पिकअप और चालक के मोबाइल बरामद

संदेश: लूटी गयी पिकअप और चालक के मोबाइल बरामद
हत्या मामले में गिरफ्तार दो आरोपितों की निशानदेही पर मिली पिकअप
भोजपुर पुलिस को एक साथ दो कांडों का खुलासा करने में मिली सफलता
आरा। भोजपुर के संदेश‌ थाना क्षेत्र के अखगांव के समीप बंगाल की पिकअप लूट में भी बड़ी सफलता मिली है। व्यवसायी हत्याकांड में गिरफ्तार दोनों शूटरों की निशानदेही पर लूटी गयी पिकअप बरामद कर ली गयी है। चालक का मोबाइल और लूट में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की गयी है। इसके अलावे अपराधियों के पास से छह अन्य मोबाइल और लूट में इस्तेमाल बाइक भी बरामद की गयी। गिरफ्तार लुटेरों में संदेश थाने के अहपुरा गांव निवासी राजू कुमार और मुफस्सिल थाने के छोटकी सनदिया निवासी गोलू कुमार हैं। एसपी संजय कुमार सिंह ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 4 अगस्त की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे संदेश थाने के अखगांव के समीप हथियार के बल पर पिकअप लूट ली गयी थी। चालक का मोबाइल छीन लिया गया था। उसे लेकर एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर लुटेरों की पहचान और धरपकड़ को लेकर छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में थाने के अपराधियों के फोटो अलबम से हुलिया कदकाठी के आधार पर राजू कुमार और गोलू कुमार को चिन्हित किया गया। पिकअप चालक ने भी दोनों की पहचान कर ली। उसके आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। दोनों की निशानदेही पर लूटी गयी पिकअप और चालक का मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। एसपी ने बताया कि दोनों आरोपितों पर पहले से भी मामले दर्ज हैं। इनमें राजू कुमार पर संदेश थाने में आर्म्स एक्ट और आरा में भी एक केस हैं। गोलू कुमार पर भी संदेश थाने में एक केस है। छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर शंभू भगत, संदेश थानाध्यक्ष दीपक झा, डीआईयू के दारोगा अवधेश कुमार और रजनी कांत शामिल थे।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!