Sunday, May 5, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरपीरोभोजपुर पुलिस की सक्रियता से टली बड़ी वारदात, तीन अपराधी हथियार के...

भोजपुर पुलिस की सक्रियता से टली बड़ी वारदात, तीन अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

Sikarhatta: भोजपुर के सिकरहट्टा थाने की पुलिस की सक्रियता से सीएसपी में डकैती की एक बड़ी वारदात टल गयी। पुलिस ने डकैती करने की साजिश कर रहे तीन अपराधियों को मौके से दबोच लिया।

Sikarhatta News: भोजपुर जिले में सिकरहट्टा थाने की पुलिस की सक्रियता से सीएसपी में डकैती की एक बड़ी वारदात टल गयी। पुलिस ने डकैती करने की साजिश कर रहे तीन अपराधियों को मौके से दबोच लिया।

  • हाइलाइट :- Sikarhatta News
    • भोजपुर से लेकर रोहतास पुलिस तक के लिए सिर दर्द था कुख्यात कुश उर्फ बाजा
    • पीएनबी की सीएसपी में डाका डालने की थी अपराधियों की प्लानिंग, पुलिस ने मौके से दबोचा
    • अपराधियों के पास से दो कट्टा, चार गोली, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद

आरा/सिकरहट्टा: भोजपुर जिले में सिकरहट्टा थाने की पुलिस की सक्रियता से सीएसपी में डकैती की एक बड़ी वारदात टल गयी। पुलिस ने डकैती करने की साजिश कर रहे तीन अपराधियों को मौके से दबोच लिया। तीनों को बुधवार को सिकरहट्टा कला महादलित टोले से गिरफ्तार किया गया है। इनमें चरपोखरी थाना क्षेत्र के चरपोखरी गांव निवासी कुश साह उर्फ बाजा, बरनी गांव निवासी अमर कुमार और इमादपुर थाना क्षेत्र के मोआप कला गांव निवासी लक्ष्मण ठाकुर शामिल हैं।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

इन अपराध कर्मियों के पास से दो देसी कट्टा, चार गोली, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद की गयी है। कुश साह उर्फ बाजा कुख्यात अपराध कर्मी है। वह पूर्व में भी डकैती और लूट के मामलों में जेल जा चुका है। एसडीपीओ राहुल सिंह ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर करीब पौने बारह बजे सूचना मिली कि सिकरहट्टा कला महादलित टोले में बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधी पीएनबी की सीएसपी में डकैती की साजिश कर रहे हैं। उस पर कार्रवाई करते हुए सूचना के सत्यापन और अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर थानाध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गयी।

टीम में शामिल थानाध्यक्ष और दारोगा प्रफुल्ल कुमार पुलिस बल के साथ तत्काल सिकरहट्टा कला गांव स्थित महादलित टोला पहुंचे तो तीनों अपराध कर्मी भागने लगे। तब पुलिस टीम द्वारा खदेड़ कर तीनों को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से दो देसी कट्टा, चार गोली, दो मोबाइल और एक बाइक बरामद की गयी। इस मामले में तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और डकैती की योजना बनाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस की इस कार्रवाई से सीएसपी में डकैती की बड़ी वारदात टल गयी है।

Sikarhatta News: भोजपुर से लेकर रोहतास पुलिस तक के लिए सिर दर्द था कुख्यात कुश उर्फ बाजा

चरपोखरी गांव निवासी कुश साह उर्फ बाजा करीब आठ सालों से अपराध की दुनिया में सक्रिय है। भोजपुर के साथ वह रोहतास पुलिस के लिए सिर दर्द बना हुआ है। उसके खिलाफ पूर्व से ही दोनों जिलों के विभिन्न थानों में डकैती, लूट और आर्म्स एक्ट के करीब छह केस दर्ज हैं। इसमें चरपोखरी में तीन, तरारी थाने में दो जबकि रोहतास के कच्छवां और बिक्रमगंज में एक-एक केस दर्ज है।

एसडीपीओ राहुल सिंह ने बताया कि कुश साह उर्फ बाजा काफी समय से अपराध जगत में पूरी तरह से सक्रिय है। वह पूर्व में कई बार जेल भी जा चुका है। जेल से आने के बाद भी वह डकैती और लूटपाट करना शुरू कर देता है। इसके खिलाफ चरपोखरी थाने में 2017 में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ था। उसी साल डकैती की कोशिश और 2019 में डकैती का केस दर्ज किया गया था। 2019 में रोहतास के बिक्रमगंज और 2022 में कच्छवां थाने में डकैती का केस दर्ज हुआ था। वहीं भोजपुर के तरारी थाने में भी 2023 में डकैती और आर्म्स एक्ट के अलग-अलग मामले दर्ज हैं।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!