Saturday, December 21, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराअधिवक्ता गण के मान-सम्मान, हक और कल्याण के लिए सेवक की भांति...

अधिवक्ता गण के मान-सम्मान, हक और कल्याण के लिए सेवक की भांति खडा रहूंगा: दीपक सिंह

विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह ने कहा की जिला बार एसोसिएशन आरा भोजपुर के सभी अधिवक्ता गण के मान-सम्मान, हक और कल्याण में अब भी 24 घंटे सेवा में कार्यरत सेवक के रूप में रहूंगा।

District Bar Association Ara: विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह ने कहा की जिला बार एसोसिएशन आरा भोजपुर के सभी अधिवक्ता गण के मान-सम्मान, हक और कल्याण में अब भी 24 घंटे सेवा में कार्यरत सेवक के रूप में रहूंगा।

  • हाइलाइट : District Bar Association Ara
    • कहा: हार-जीत जिंदगी का एक हिस्सा

आरा: जिला बार एसोसिएशन आरा के सत्र 2024/2026 के चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार विद्या निवास सिंह उर्फ दीपक सिंह ने जिला बार एसोसिएशन आरा के सभी अधिवक्ता गण को आभार व दिल से धन्यवाद व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में अधिवक्ता भाईयो ने पूर्ण सहयोग, स्नेह, प्यार एवं भरपूर मत दिया है।

जीत-हार जिन्दगी का एक हिस्सा हैं। चुनाव में पराजित हुआ हूं, इससे मैं कतई हताश नहीं हूँ, जिला बार एसोसिएशन आरा भोजपुर के सभी अधिवक्ता गण के मान-सम्मान, हक और कल्याण में अब भी 24 घंटे सेवा में कार्यरत सेवक के रूप में रहूंगा।

पद एक अलग तरह से काम करने के लिए होता है। लेकिन सच्चा सेवक पद रहे या नही रहें। आम वकीलों के हित में काम करते रहते हैं‌। आप सभी ने अपना बहुमूल्य मत देकर समर्थन जो दिए हैं उसके लिए पुनः आभार व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने नये अध्यक्ष राकेश कुमार मिश्रा को जीत की हार्दिक बधाई दी।

पिछले सत्र में संघ में घोर वित्तीय अनियमिता जो हुआ है, उसकी जांच कराने के लिए बिहार बार कौंसिल पटना को पत्र भेज कर जांच कराने के लिए आग्रह करते हैं। नहीं तो आम विद्वान अधिवक्ता गण के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर संघ में हुए भ्रष्टाचार गबन राशि का दुरुपयोग जो हुआ है। उसके लिए बिहार बार कौंसिल पटना को ज्ञापन दिये जा सकता है। संघ के वित्तीय अनियमिता की जांच अवश्य हो, जिससे आम विद्वान अधिवक्ता गण के साथ न्यायोचित न्याय हो सके।

- Advertisment -

Most Popular