District Bar Association elections: जिला बार एसोसिएशन आरा, भोजपुर के द्विवार्षिक वार्षिक चुनाव सत्र 2024-2026 का के तिथि की घोषणा कर दी गई है।
- हाइलाइट : District Bar Association elections
- प्रारंभिक मतदाता सूची 18 मई 2024 को जारी
- फाइनल मतदाता सूची 3 जून 2024 को होगी प्रकाशित
- 4 जून से अगामी 8 जून तक नामांकन की प्रक्रिया
- 22 जून को सुबह 7 से संध्या 4 तक मतदान एवं उसी दिन शाम 5 बजे से मतो की गणना
आरा: जिला बार एसोसिएशन आरा, भोजपुर के द्विवार्षिक वार्षिक चुनाव सत्र 2024-2026 का के तिथि की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचित पदाधिकारी शिवजी सिंह ने बताया कि प्रारंभिक मतदाता सूची 18 मई 2024 को जारी कर दी जाएगी। आपत्ति हेतु 25 मई 2024 तक का समय दिया गया है।
3 जून 2024 को फाइनल मतदाता सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। 4 जून से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी। जो अगामी 8 जून तक निर्धारित है। 10 जून 2024 को नामांकन समीक्षा तथा नाम वापसी की तिथि है। 11 जून को नामांकित अभ्यर्थियों की घोषणा कर दी जाएगी। 22 जून को सुबह 7 से संध्या 4 तक मतदान होगा। उसी दिन शाम 5 बजे से मतो की गणना की जाएगी।