Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeराजनीतआरा में लायंस क्लब इंटरनेशनल का दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट कन्वेंशन: चुनाव आज

आरा में लायंस क्लब इंटरनेशनल का दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट कन्वेंशन: चुनाव आज

Lions Club International:लायंस क्लब इंटरनेशनल का दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट कन्वेंशन का हुआ उद्घाटन

आरा शहर में दूसरी बार हो रहा डिस्ट्रिक्ट कन्वेंशन का आयोजन

Republic Day
Republic Day

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और सेकंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का आज होगा चुनाव

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

खबरे आपकी आरा। Lions Club International, District 322 E का दो दिवसीय 41 वां डिस्ट्रिक्ट कन्वेंशन का उद्घाटन शनिवार को हुआ। आरा में दुसरी बार हो रहे इस डिस्ट्रिक्ट कन्वेंशन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। कन्वेंशन लायंस क्लब आरा मिलेनियम के द्वारा संपन्न हो रहा है। पहली बार आयोजित कन्वेंशन में लायन डॉ. राम कृष्ण डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बने थे। दूसरी बार मिलेनियम से मधेश्वर सिंह डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बनने जा रहे हैं।

Lions Club International:लायंस क्लब आरा मिलेनियम की स्थापना

Lions Club International

पास्ट असिस्टेंट गवर्नर डाॅ. केएन सिन्हा ने बताया कि लायंस क्लब आरा मिलेनियम की स्थापना उनके द्वारा ही बर्ष 2000 में किया गया था। आज लायंस क्लब आरा मिलेनियम के फाउंडर मेंबर के रूप में सिर्फ वे ही हैं। बाकी सभी लायंस क्लब मिलेनियम के मेंबर करीब-करीब नए मेंबर हैं। फिर भी आज लायंस क्लब मिलेनियम, लायन डिस्ट्रिक्ट 322E में ही नहीं ,अपने पूरे मल्टीपल में सबसे बड़ा क्लब होकर , मेंबर करीब 200 के आसपास है और इस क्लब के द्वारा सात सहयोगी क्लब भी खुले हुए हैं। रविवार को लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्टिक 2020 E के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और सेकंड वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का चुनाव होगा।

बता दे की अभी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नम्रता सिंह, फर्स्ट वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मदेश्वर सिंह, सेकंड वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनोद कुमार अग्रवाल है। आज इलेक्शन के बाद चेंज होगा।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular