Saturday, February 22, 2025
No menu items!
Homeबिहारआरादाखिल-खारिज व परिमार्जन को लेकर डीएम ने सीओ को दिए कड़े निर्देश

दाखिल-खारिज व परिमार्जन को लेकर डीएम ने सीओ को दिए कड़े निर्देश

भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने राजस्व विभाग के तहत दाखिल-खारिज, परिमार्जन, और अभियान बसेरा-2 की विगत दो सप्ताह की प्रगति की समीक्षा की।

Mutation and Correction: भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने राजस्व विभाग के तहत दाखिल-खारिज, परिमार्जन, और अभियान बसेरा-2 की विगत दो सप्ताह की प्रगति की समीक्षा की।

  • हाइलाइट : Mutation and Correction
    • जिले के सभी अंचलाधिकारियों को 75 और 35 दिनों से लंबित दाखिल-खारिज के मामलों को अविलंब निपटाने का निर्देश

आरा: भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने शुक्रवार को राजस्व विभाग के तहत दाखिल-खारिज, परिमार्जन, और अभियान बसेरा-2 की विगत दो सप्ताह की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारियों को 75 और 35 दिनों से लंबित दाखिल-खारिज के मामलों को अविलंब निपटाने का निर्देश दिया।

परिमार्जन से संबंधित आवेदनों के निष्पादन के लिए जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी और राजस्व अधिकारियों को 10 दिसंबर तक लंबित मामलों को पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्रवाई पूरी न होने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। परिमार्जन के कार्य को कैंप मोड में निष्पादित करने का भी आदेश दिया गया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

अभियान बसेरा-2 के अंतर्गत जारी ऑफलाइन पर्चों को विभागीय निर्देश के अनुसार ऑनलाइन कराने और नए सर्वे कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। भूमि सुधार उपसमाहर्ता को इन सभी मामलों का सतत अनुश्रवण करते हुए समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस समीक्षा बैठक में अपर समाहर्ता भोजपुर, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व, सभी भूमि सुधार उपसमाहर्ता, और अंचलाधिकारी उपस्थित थे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular