CMR warehouse: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने गुरुवार को आरा बाजार समिति स्थित सीएमआर गोदाम का निरीक्षण किया तथा बाजार समिति में संचालित कार्यों की समीक्षा की।
- हाइलाइट्स: CMR warehouse
- किसी भी परिस्थिति में निम्न गुणवत्ता का सीएमआर स्वीकार नहीं किया जाएगा: डीएम
CMR warehouse आरा: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने गुरुवार को आरा बाजार समिति स्थित सीएमआर गोदाम का निरीक्षण किया तथा बाजार समिति में संचालित कार्यों की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएमआर संग्रहण केंद्र में रखे गए संधारित सीएमआर की गुणवत्ता की जांच की।
जिलाधिकारी ने सहायक प्रबंधक (सीएमआर/गुणवत्ता नियंत्रण) को स्पष्ट निर्देश दिया कि निगम मुख्यालय से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता वाले सीएमआर की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए। किसी भी परिस्थिति में निम्न गुणवत्ता का सीएमआर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने एकरारनामित मिलरों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसी मिलर का सीएमआर दो बार से अधिक अस्वीकृत होता है, तो उसे आगामी अधिप्राप्ति कार्यों से वंचित कर दिया जाएगा तथा काली सूची में दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, आरा सदर, जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।