DM instruction – Dumping yard: जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने नगर निकाय और नगर निगम से उत्पन्न कचरे का डंपिंग यार्ड में ही निष्पादन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
- हाइलाइट्स: DM instruction – Dumping yard
- पर्यावरण समिति की बैठक में प्रदूषण के प्रभाव व समाधान पर चर्चा
- जिले के नगर निकायों को यथाशीघ्र डंपिंग यार्ड चयन करने का निर्देश
आरा समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिले से जुड़े पर्यावरण प्रदूषण के दूरगामी दुष्प्रभावों और उनके उचित समाधान पर गहन चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि जिले में पर्यावरण को सुंदर और स्वच्छ बनाए रखना है, तो कचरे का सही निष्पादन अत्यंत आवश्यक है। इसके साथ ही आम जनमानस की सहभागिता, जैसे पौधारोपण, जल संरक्षण और भूमि संरक्षण जैसे मुद्दों पर विशेष सहयोग की जरूरत है।
जिलाधिकारी ने नगर निकाय और नगर निगम से उत्पन्न कचरे का डंपिंग यार्ड में ही निष्पादन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि जिन नगर निकायों में अब तक लाइन फील्ड डंपिंग यार्ड का चयन नहीं हुआ है, वहां यह प्रक्रिया यथाशीघ्र पूरी की जाए। इसके अतिरिक्त, जिले के तालाबों और पोखरों का चयन कर उन्हें सुंदर पार्क के रूप में विकसित करने की योजना बनाई जाए।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ अनुपमा सिंह, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी, जिला गंगा समिति, भोजपुर, एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।