Thursday, December 26, 2024
No menu items!
Homeराजनीतडीएम के आदेश पर पूर्व विधायक ने जमा करायी थी बंदूक

डीएम के आदेश पर पूर्व विधायक ने जमा करायी थी बंदूक

Vijayendra Yadav – साजिश के तहत वायरल किया गया वीडियो

Vijayendra Yadav खबरे आपकी आरा। पूर्व विधायक विजयेंद्र यादव द्वारा डीएम के आदेश पर 5 जनवरी को ही अपनी बंदूक दुकान में जमा करा दी थी। उसी दिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुये उनकी बंदूक जब्त कर ली। इस संबंध में पूर्व विधायक ने बताया कि कुछ रोज पहले डीएम के पास से नोटिस आयी थी। उसमें तीन लाइसेंस हथियार होने की बात कहते हुये बंदूक जमा कराने का आदेश दिया गया था, उसके आधार पर उन्होंने पांच जनवरी को आरा स्थित एक आर्म्स दुकान में बंदूक जमा करा दी थी। उसके बावजूद पुलिस द्वारा बंदूक जब्त कर ली गयी।

पूर्व विधायक के अनुसार उन्होंने कुछ दिनों पहले टेस्टिंग के लिये फायरिंग करवा रहे थे। किसी द्वारा एक साजिश के तहत उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बता दें कि विजयेंद्र यादव संदेश विधान सभा से दो बार विधायक रह चुके हैं। इस बार जदयू के टिकट पर एनडीए प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा का चुनाव लड़े थे। लेकिन चुनाव हार गये थे। वह काफी दिनों तक राजद में थे। उनकी गिनती कद्दावर नेताओं में होती है।

चार वर्षों का प्रेम, प्रेमविवाह, प्रेमी गया जेल

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular