Vijayendra Yadav – साजिश के तहत वायरल किया गया वीडियो
Vijayendra Yadav खबरे आपकी आरा। पूर्व विधायक विजयेंद्र यादव द्वारा डीएम के आदेश पर 5 जनवरी को ही अपनी बंदूक दुकान में जमा करा दी थी। उसी दिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुये उनकी बंदूक जब्त कर ली। इस संबंध में पूर्व विधायक ने बताया कि कुछ रोज पहले डीएम के पास से नोटिस आयी थी। उसमें तीन लाइसेंस हथियार होने की बात कहते हुये बंदूक जमा कराने का आदेश दिया गया था, उसके आधार पर उन्होंने पांच जनवरी को आरा स्थित एक आर्म्स दुकान में बंदूक जमा करा दी थी। उसके बावजूद पुलिस द्वारा बंदूक जब्त कर ली गयी।
DM order, former MLA Vijayendra Yadav had deposited gun
पूर्व विधायक के अनुसार उन्होंने कुछ दिनों पहले टेस्टिंग के लिये फायरिंग करवा रहे थे। किसी द्वारा एक साजिश के तहत उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। बता दें कि विजयेंद्र यादव संदेश विधान सभा से दो बार विधायक रह चुके हैं। इस बार जदयू के टिकट पर एनडीए प्रत्याशी के तौर पर विधानसभा का चुनाव लड़े थे। लेकिन चुनाव हार गये थे। वह काफी दिनों तक राजद में थे। उनकी गिनती कद्दावर नेताओं में होती है।
चार वर्षों का प्रेम, प्रेमविवाह, प्रेमी गया जेल