Monday, November 11, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरादुर्गा पूजा को लेकर डीएम-एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग

दुर्गा पूजा को लेकर डीएम-एसपी ने की संयुक्त ब्रीफिंग

Durga Puja: आरा समाहरणालय सभागार में भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक राज के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की गई।

Durga Puja: आरा समाहरणालय सभागार में भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक राज के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की गई।

  • हाइलाइट : Durga Puja
    • सोशल मीडिया साईट- फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप इत्यादि पर सतत् निगरानी रखने का निर्देश

आरा: समाहरणालय सभागार में भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक राज के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त ब्रीफिंग की गई। विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु शहरी क्षेत्रो के लिए 84 स्थलों पर 208 एवं नगर पंचायत, नगर परिषद, ग्रामीण क्षेत्र के लिए 236 दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है।

Bijay

जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को बताया कि दुर्गा पूजा में मंदिरों /घरों में कलश स्थापना तथा सार्वजनिक स्थलों पर माता दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा समारोह का आयोजन किया जाता है तथा पूजा समितियां के द्वारा पूजा पंडालो का निर्माण किया जाता है। सप्तमी तिथि से पट खोलने के उपरांत मां दुर्गा के दर्शन हेतु प्रत्येक पंडाल, दुर्गा पूजन स्थल, बाजारों तथा सार्वजनिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ जाती है एवं विजयादशमी तक बनी रहती है।

jhuniya -devi

पर्व के दौरान विधि व्यवस्था के दृष्टिकोण से सभी क्षेत्रों में खासकर संवेदनशील/ अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पैनी नजर रखने की आवश्यकता होती है। किसी भी शरारती/ उपद्रवी एवं असामाजिक तत्वो एवं विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिए। साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सोशल मीडिया साईट- फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप इत्यादि पर सतत् निगरानी रखते हुए इसकी मॉनिटरिंग करने तथा महत्वपूर्ण स्थलों पर वीडियोग्राफी कराने का निदेश दिए।

अस्पतालों में चिकित्सक,शल्य कक्ष के स्टाफ, ड्रेसर एवं जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध रखने का निर्देश दिए।साथ ही नियंत्रण कक्ष में वाहनयुक्त एक मोबाइल चिकित्सा टीम की भी प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिए। इसी प्रकार कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल आरा/जगदीशपुर तथा अग्निशमन पदाधिकारी आरा एवं नगर आयुक्त नगर निगम आरा को पर्व के दौरान अपने-अपने कार्यों को ससमय पूर्ण करने का आदेश दिए।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
गोपाष्टमी

Most Popular