DM Tanay Sultania Directed: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुलतानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जल-जीवन- हरियाली मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, और स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
- हाइलाइट्स:DM Tanay Sultania Directed
- डीएम ने सभी बीडीओ को अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाइयों का निर्माण 15 फरवरी तक पूर्ण कराने का दिया निर्देश
- मनरेगा योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में खेल के मैदान के निर्माण को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने का निर्देश
DM Tanay Sultania Directed आरा: भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुलतानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जल-जीवन- हरियाली मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, और स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण/लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जल जीवन हरियाली मिशन के तहत लंबित सभी कुओं का जीर्णोद्धार मनरेगा और पीएचईडी (PHED) के माध्यम से शीघ्र कराने का निर्देश दिया।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास विहीन लाभार्थियों के सर्वेक्षण कार्य में तेजी लाने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया। मनरेगा योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में खेल के मैदान के निर्माण को समयबद्ध रूप से पूर्ण कराने के लिए सभी मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण और लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत संचालित कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को लंबित 53 अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाइयों का निर्माण 15 फरवरी तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
साथ ही, तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु संरचनाओं के निर्माण के लिए 26 जनवरी से विशेष अभियान संचालित करने का आदेश दिया, जिससे शत-प्रतिशत गांवों को ओडीएफ-प्लस गांवों की श्रेणी में घोषित किया जा सके।
बैठक में उप विकास आयुक्त, डीआरडीए निदेशक, जिला परियोजना पदाधिकारी (नमामि गंगे भोजपुर), जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा), सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।