Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsरास्ट्रीय खबरेंबम से उड़ाने की धमकी के बाद पटना जंक्शन पर एक्टिव हुई...

बम से उड़ाने की धमकी के बाद पटना जंक्शन पर एक्टिव हुई डॉग स्क्वॉयड

Patna Junction – Dog squad: पटना के डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के अनुसार शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे खबर मिली कि पटना जंक्शन पर बम रखा हुआ है। इसके बाद पटना पुलिस तुरंत एक्टिव हुई। बम और डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया। साथ ही एटीएस को भी सूचना दे दी गई है। पूरी टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर जांच कर रही है। अभी तक कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है।

  • हाइलाइट :-
    • धमकी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया
    • पटना जंक्शन को सुरक्षा छावनी में तब्दील कर दिया गया

Patna Junction – Dog squad: बिहार की राजधानी पटना स्थित प्रमुख रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पटना जंक्शन को सुरक्षा छावनी में तब्दील कर दिया गया है। स्टेशन परिसर में चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। डॉग और बम स्क्वॉयड मौके पर मौजूद है।

पटना रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। पटना जंक्शन पर मौजूद यात्री भी इतनी कड़ी सुरक्षा को देखकर सकते में आ गए हैं। धमकी भरा फोन करने वाले के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पटना के डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के अनुसार शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे खबर मिली कि पटना जंक्शन पर बम रखा हुआ है। इसके बाद पटना पुलिस तुरंत एक्टिव हुई। बम और डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया। साथ ही एटीएस को भी सूचना दे दी गई है। पूरी टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर जांच कर रही है। अभी तक कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है।

पुलिस का कहना है कि संभावना जताई जा रही है कि किसी ने शरारत करते हुए पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल किया हो। फिर भी सुरक्षाकर्मी पूरी तरह मुस्तैद हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular