Diabetes Advice – KN Sinha: मधुमेह के नियंत्रण के लिए दवा के साथ-साथ खानपान का परहेज, समय पर खान-पान, शारीरिक सक्रियता भी काफी जरूरी है।
- हाइलाइट : Diabetes Advice – KN Sinha
- समय पर नियत मात्रा में खाना खाएं मधुमेह के रोगी: डॉ. केएन सिन्हा
- कहा: मधुमेह के रोगी इलाज के लिए काफी सक्रिय एवं सचेत रहें
- दिल्ली के द्वारका में आयोजित डायबिटीज अधिवेशन से लौटने के बाद बोले चिकित्सक
Diabetes Advice – KN Sinha: आरा शहर के जाने-माने फिजिशियन डॉ. के.एन. सिन्हा दिल्ली के द्वारका यशोधाम में आयोजित डायबिटीज अधिवेशन में शरीक हुए। इस अधिवेशन में देश के कोने-कोने से करीब दस हजार डेलिकेट, प्रतिनिधि भाग लेकर अपने ज्ञान का आदान-प्रदान किया एवं लाभ उठाएं।
अधिवेशन से लौटकर डॉ. सिन्हा ने बताया कि डायबिटीज बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब तो कम उम्र के लोगों को भी यह रोग सता रहा है, इसके इलाज में मरीज को भी काफी सक्रिय एवं सचेत रहना है। मधुमेह के नियंत्रण के लिए दवा के साथ-साथ खानपान का परहेज, समय पर खान-पान, शारीरिक सक्रियता भी काफी जरूरी है।
लोग सुबह में अवश्य एक घंटा टहलना या योगा व कसरत करें। साग-सब्जी, फल-सलाद ज्यादा लें। नियत समय पर नियत मात्रा में खाना खाएं। कई तरह की नई दवाइयां, इंसुलिन के साथ आर्टिफिशियल पेनक्रियाज, पेनक्रियाज ट्रांसप्लांट का भी प्रचलन बढ़ रहा है। वावजूद इसके संयम एवं सक्रियता बहुत जरूरी है। क्योंकि डायबिटीज (मधुमेह) कई रोगों को जन्म देता है। खासकर यह आंख और गुर्दा (किडनी) को प्रभावित करता है।