Dr. KN Sinha बोलेः मॉर्निंग वॉक, कसरत एवं योगा करें जीवन शैली में करें शामिल
खबरे आपकी आरा। नेशनल डायबिटीज संस्था, आरएसएसडीआई द्वारा आयोजित मघुमेह सेमिनार गत 13 एवं 14 नवंबर को अहमदाबाद में आयोजित हुआ। इसमें पूरे भारत के हर राज्य से डेलीगेट शरीक हुए। बिहार से 7 चिकित्सक तथा भोजपुर के आरा से एकमात्र फिजीशियन डॉ. केएन सिन्हा इस सेमिनार में शामिल हुए।
Dr. KN Sinha अहमदाबाद में आयोजित सेमिनार में शरीक होकर लौटने के बाद अपने अनुभव को किया शेयर
सेमिनार से लौटकर डॉ. केएन सिन्हा ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि वहां डायबिटीज के हर पहलू पर देश-विदेश के प्रख्यात विशेषज्ञों के बीच ज्ञान एवं अनुभव का आदान-प्रदान हुआ। गेम चेंजर दवा सिमीग्लूटाइड, लेटेस्ट मेडिसिन काफी लाभप्रद है।
डॉ. सिन्हा ने कहा कि दवा के पहले सभी को इलाज एवं बचने के लिए जीवन शैली को सुधार करनी होगी। कार्बोहाइड्रेट को खाना में कम कर, जंक फूड फास्ट फूड को छोड़कर, हरी साग-सब्जी एवं फल का नियमित प्रयोग करना लाभप्रद होगा। मॉर्निंग वॉक, कसरत एवं योगा नियमित कम से कम आधे घंटे कर अन्य रोगो से भी बचा जा सकता है।
नि:शुल्क डायबिटीज परीक्षण शिविर का होगा आयोजन-डॉ. केएन सिन्हा
डॉ. सिन्हा के सेमिनार के इस अनुभव से पूरे शाहाबाद जनपद के लिए लाभप्रद होगा। जल्द ही पटना के प्रमुख चिकित्सकों के साथ, डॉ. सिन्हा एक सेमिनार एवं नि:शुल्क डायबिटीज परीक्षण, इलाज तथा जनता को जागरूक करने हेतु एक शिविर का आयोजन करेंगे।