Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरगोली से जख्मी युवक का ऑपरेशन कर निकाला गया बुलेट

गोली से जख्मी युवक का ऑपरेशन कर निकाला गया बुलेट

Dr. Mahavir Prasad Gupta-चिकित्सक डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने निकाला गोली का बुलेट

खबरे आपकी आरा। भोजपुर के जगदीशपुर में रविवार की शाम गोली से जख्मी युवक का ऑपरेशन सदर अस्पताल में किया गया। चिकित्सक डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने युवक के पैर में लगी गोली के बुलेट को निकाला। ऑपरेशन के दौरान मूर्छक के रूप में डॉ. नरेश प्रसाद मौजूद रहे।

पढ़ें-आरा स्टेशन पर युवती को अकेले छोड़ भाग गया दगाबाज़ प्रेमी

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Dr. Mahavir Prasad Gupta-चिकित्सक डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जगदीशपुर के देव टोला निवासी राजू यादव को दाहिने पैर के जांघ में गोली लगी थी। जो घुटने के पास अंदर फंसी हुई थी, उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। सदर अस्पताल में ही युवक ऑपरेशन कर गोली का बुलेट निकाल दिया गया है। युवक की हालत स्थिर है। उसे किसी तरह की परेशानी नहीं है। जल्द ही उसे अस्पताल के वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।

Dr. Mahavir Prasad Gupta fired a bullet from the young man's leg
डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने निकाली युवक के पैर से गोली

पढ़ें-सोना लूट दिल्ली भागने की फिराक में था टाइगर-नया गिरोह बना डाला डाका

विदित रहे की आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुलौर अस्पताल के समीप रविवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार एक युवक को गोली मार दी थी। युवक को दाहिने साइड जांघ में गोली लगी थी जो अंदर फंसी हुई थी। उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था।

पढ़ें-प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार को 80000 रुपये घूस लेते निगरानी की टीम ने रंगेहाथ दबोचा

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular