DSP press conference – Bihiya : भोजपुर पुलिस अधीक्षक राज के नेतृत्व में शराब एवं अन्य मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ लगातार प्रहार जारी है। इसी क्रम में बिहिया थाने को एक बड़ी सफलता मिली है।
- हाइलाइट : DSP press conference – Bihiya
- भारी मात्रा में शराब लेकर ट्रक बक्सर से आरा की ओर जा रहा था
आरा/बिहिया: बक्सर-पटना एनएच 922 पर बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई नवादा गांव के समीप शनिवार को ट्रक पर लदी भारी मात्रा में शराब बरामदगी के मामले में चालक को जेल भेज दिया गया है। जगदीशपुर डीएसपी ने बिहिया थाने में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि उत्पाद विभाग पटना की ओर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक भारी मात्रा में शराब लेकर बक्सर से आरा की ओर जा रहा है।
बिहिया थानाध्यक्ष आदित्य कुमार व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ अमराई नवादा के समीप के समीप ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई। इससे ट्रक पर लदी 2925.36 लीटर शराब बरामद करते हुए ट्रक चालक मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के कुलशेरा डीह निवासी रामपुकार राय के पुत्र राजेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
छापेमारी में देसी शराब बरामद, धंधेबाज फरार : तीयर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के जादोपुर स्थित महादलित टोले में छापेमारी कर पांच लीटर देसी शराब बरामद कर ली है। हालांकि इस दौरान पुलिस को देखकर धंधेबाज मौके से फरार होने में सफल हो गया। थानाध्यक्ष आशीष कुमार साह ने बताया कि मामले को लेकर एक नामजद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
कुर्की का वारंटी गिरफ्तार : इंस्पेक्टर सह शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत ने गुप्त रूप से मिली सूचना के आधार पर पुलिस बल के साथ छापेमारी कर दो वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें शाहपुर थाना क्षेत्र के दूधघाट निवासी कमता बिंद और भुसला बिंद शामिल हैं।