Dulhinganj Accident: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज बाजार पेट्रोल पंप के समीप आरा-मोहनिया फोरलेन पर श्रद्वालुओं से भरी कार एवं ट्रक की भिड़ंत हो गई।
- हाइलाइट्स: Dulhinganj Accident
- भोजपुर में भीषण सड़क हादसा, छह लोगों की मौत
- प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे सभी श्रद्धालु
- श्रद्धालुओं से भरी कार ने ट्रक में पीछे से मारी टक्कर
- कार एवं स्कार्पियो द्वारा तेरह लोग गये थे महाकुंभ स्नान करने
- घर वापस लौटते समय कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई
Dulhinganj Accident आरा/जगदीशपुर: भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज बाजार पेट्रोल पंप के समीप आरा-मोहनिया फोरलेन पर श्रद्वालुओं से भरी कार एवं ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार पर सवार आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी। वही कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। बताया जाता है कि श्रद्धालुओं से भारी कार आगे जा रही राजस्थान नंबर की ट्रक में पीछे से भीषण टक्कर मार दी।
जानकारी के अनुसार मृतकों में पटना जिले के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के जक्कनपुर सुदामा कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय संजय कुमार, उनकी 58 वर्षीया पत्नी करुणा देवी, 25 वर्षीय पुत्र लालबाबू सिंह, कौशलेंद्र कुमार की 20 वर्षीया पुत्री प्रियम कुमारी, उसी जिले के घोसवरी थाना क्षेत्र के कड़ड़ा गांव निवासी चंद्रभूषण प्रसाद की 25 वर्षीया पुत्री जूही रानी एवं कुम्हरार गांव निवासी आनंद सिंह की 25 वर्षीया पत्नी आशा किरण शामिल है। मृतका प्रियम कुमारी तथा आशा किरण पटना निवासी मृतक संजय कुमार की क्रमशः भतीजी तथा साली है। संजय कुमार पटना स्थित एनसीसी ऑफिस में हेड क्लर्क के पद से रिटायर हुए थे।
घर वापस लौटते समय कार अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई
इधर, मृतक संजय कुमार की बहन कुसुम देवी ने बताया कि बुधवार की रात वे अपने घर से स्कॉर्पियो पर सात एवं बलेनो कार पर छह समेत कुल तेरह लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए थे। गुरुवार की रात जब वे लोग वापस अपने घर पटना लौट रहे थे। कार पर उनके भाई संजय कुमार, भाभी करुणा देवी, भतीजा लालबाबू सिंह, भतीजी प्रियम कुमारी व उनकी रिश्तेदार जूही रानी एवं आशा किरण बैठी थी। जबकि कुसुम देवी, उनकी भाभी अनीता देवी, उनके भाई कौशलेंद्र कुमार सहित सात लोग स्कॉर्पियो पर सवार थे। लौटने के दौरान उनकी स्कॉर्पियो पीछे थी। आगे-आगे कार चल रही थी। जैसे ही उन लोगो की कार दुल्हीनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंची। इसी दौरान उन लोगो की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि बेलेनो कार पर सवार संजय कुमार, पत्नी करुणा देवी, पुत्र लालबाबू सिंह, भतीजी प्रियम कुमारी, साली आशा किरण एवं रिश्तेदार जूही रानी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
नेताओं ने सदर अस्पताल पहुंच परिजनों को बंधाया ढांढस
उधर, सडक हादसे में मृत छह लोग का शव शुक्रवार की सुबह आरा सदर अस्पताल पहुंचा, तो वहां लोगों की काफी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। सूचना पाकर माले नेता दिलराज प्रीतम उर्फ गुड्डू जी एवं युवा नेता सह जदयू के प्रदेश महासचिव सुशील सिंह टाइगर आरा सदर अस्पताल पहुंचे व मृतकों के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली एवं उनके परिजनों को ढांढस बंधवाया।