Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsकुर्सी पर बैठने के विवाद में एक ही परिवार के पांच सदस्यो...

कुर्सी पर बैठने के विवाद में एक ही परिवार के पांच सदस्यो को पीटा

Dulhinganj Harigao-जख्मियों का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज गांव में रविवार की रात घटी घटना

आरा। Dulhinganj Harigao भोजपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज गांव में रविवार की रात कुर्सी पर बैठने के विवाद में एक ही परिवार के दो महिला समेत पांच लोगो की पिटाई कर दी गई। जिससे सभी जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल से सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मियों में कमलेश नट, उनकी पत्नी राम कुमारी देवी, पुत्री प्रिया कुमारी, पुत्र धनोज कुमार एवं सरोज कुमार राम की पत्नी बेबी देवी है।

पढ़ें- बीसीसीआई ने क्या कहा अपने विदेशी खिलाडियों से ?

जख्मी राम कुमारी देवी ने बताया कि रविवार की देर शाम जब उनके घर के बच्चे गांव में ही दरवाजे पर कुर्सी लगाकर बैठे थे। तभी रास्ते से गांव के स्थानीय प्रतिनिधी अपने वाहन से आ रहे थे। जब उन्होंने उनके घर के बच्चों कुर्सियों पर बैठा देखा, तो जातिसूचक शब्द कहकर उन्हें कुर्सी से उठने को कहा। जिसको लेकर उनके बीच थोड़ी कहासुनी हुई।

पढ़ें- किसके परामर्श से लालू यादव के पार्टी का नाम रास्ट्रीय जनता दल रखा गया था ?

कहासुनी के बाद उक्त स्थानीय प्रतिनिधि ने उनकी पिटाई कर दी। इसके पश्चात उक्त जनप्रतिनिधि अपना वाहन लगाकर एक बार फिर जख्मियों के घर पर जाकर गाली-गलौज करने लगे। जब जख्मियों ने इसका विरोध किया तो उक्त जनप्रतिनिधि ने अपने साथियों के साथ मिलकर दो महिला समेत पांच लोगों की जमकर पिटाई कर दी।

Dulhinganj Harigao
हरिगांव दुल्हीनगंज – जातिसूचक शब्द का प्रयोग एवं मारपीट करने का आरोप

हालांकि इस मामले में अभी तक किसी प्रकार की प्राथमिकी दर्ज होने की सूचना नहीं है। दूसरी ओर जख्मी राम कुमारी देवी द्वारा Dulhinganj Harigao हरिगांव पंचायत के ही प्रतिनिधि पर जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर गाली-गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।

पढ़ें- अश्लीलता की हांडी में लोकप्रियता की खिचड़ी पकाते भोजपुरी गायक 

- Advertisment -

Most Popular