Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर हाई स्कूल के समीप कूड़े-कचरे की डंपिग, दुर्गंध से बढ़ी परेशानी

शाहपुर हाई स्कूल के समीप कूड़े-कचरे की डंपिग, दुर्गंध से बढ़ी परेशानी

लापरवाह एनजीओ पर कारवाई की मांग

Shahpur High School – garbage: नगर पंचायत शाहपुर के द्वारा स्कूल के पास ही कूड़े का ढेर लगा दिया गया है। स्कूल में हर रोज सैकड़ो की संख्या में बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। कूड़े के कारण पैदा होने वाली बदबू से स्कूल के बच्चों के साथ साथ आस पास के लोगों को भी परेशानी हो रही है।

  • हाइलाइट :- Shahpur High School – garbage
    • कूड़े की बदबू से स्कूल के बच्चों के साथ साथ आस पास के लोग परेशान
    • लापरवाह एनजीओ पर तत्काल होनी चाहिए कारवाई – पार्षद

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिला अंतर्गत नगर पंचायत शाहपुर को स्वच्छ बनाने के लिए हर माह लाखों रुपये खर्च कर स्वच्छता के कार्य कराए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हाई स्कूल और मध्य विद्यालय के समीप कूड़े-कचरे की डंपिग के कारण छात्र/छात्राओं एवं मार्ग में चलने वालों राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मालूम हो की शाहपुर नगर के मुख्य सड़क NH 84 स्थित हरी नारायण हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज के समीप ही पुरे नगर का कूड़ा डंपिग करने के कारण ऐसी गंदगी पसरी पड़ी है की इसके बदबू के कारण विद्यार्थियों को पढ़ने में काफी परेशानी पेश आ रही है। हर समय बदबू फैली रहने के कारण उनका स्कूल के अन्दर अपनी कक्षाओं में बैठा रहना भी दुर्भर हो गया है।

इस गंदगी से निकलने वाली तेज बदबू के कारण स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है तथा बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। स्थानीय लोगों की मांग है की कूड़े को यहां से उठवा कर किसी अन्य जगह रखवाया जाये ताकि स्कूल में आने वाले बच्चों को इसकी वजह से फैलने वाली बीमारियों से बचाया जा सके।

क्या कहते हैं स्थानीय निवासी

किसान श्री से सम्मानित किसान उमेशचंद्र पांडेय ने कहा की NH 84 मेन रोड के किनारे मध्य विधालय और हाई स्कूल दोनों स्थित है। नगर पंचायत द्वारा स्कूल के पास ही कूड़े का ढेर लगा दिया गया है। स्कूल में हर रोज सैकड़ो की संख्या में बच्चे पढ़ने के लिए आते हैं। कूड़े के कारण पैदा होने वाली बदबू से स्कूल के बच्चों के साथ साथ आस पास के लोगों को भी परेशानी हो रही है।

पूर्व उपमुख्य पार्षद गुपतेश्वर साह

पूर्व उपमुख्य पार्षद गुपतेश्वर साह ने कहा की एनजीओ के द्वारा स्कूल के समीप कूड़े-कचरे की डंपिग कर नाला को भी जाम कर दिया गया है। नाले में भरे गंदे पानी की सड़ांध और कूड़े-कचरे की डंपिग से आ रही बदबू से महामारी फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। नव निर्मित बड़े नाला का स्लैप भी कई जगहों पर टूट गया है। नाला जाम होने की स्थिति में वार्ड 10 की बड़ी आबादी को आनेवाले बरसात के समय में जल जमाव का सामना करना पड़ेगा। आखिर किसके आदेश पर सफाई की जिम्मेदारी संभाल रहे एनजीओ द्वारा इतनी बड़ी गलती की जा रही है।

वार्ड पार्षद कामेश्वर कुमार ने कहा

वार्ड पार्षद कामेश्वर कुमार ने कहा स्कूल के समीप डंप किए गये कचरा के कारण बच्चों में बीमारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो सकता है। नगर प्रसाशन इससे अनजान कैसे बना हुआ हैं? एनजीओ द्वारा स्कूल के समीप ही खुले में कूड़ा डाला जा रहा हैं। गंदगी के कारण स्कूल परिसर में बदबू फैली रहती है। डंप कचरा जल्द से जल्द उठाया जाना चाहिए। स्कूल के समीप कचरा डंप करना सरासर गलत है। इस पर तत्काल एक्शन लेकर लापरवाह एनजीओ पर कारवाई होनी चाहिए ।

पढ़ें :- शाहपुर की ताजा खबर ,हिन्दी ब्रेकिंग न्यूज

- Advertisment -

Most Popular