Dumraon police : गिरफ्तार अभयुक्तों में जितेन्द्र तिवारी उम्र 22 वर्ष पे० विमलेश तिवारी सा० चुआड़ थाना कोरानसराय, सहादुर यादव पे० स्व० काशीनाथ यादव, सुधीर कुमार पे० सुरेन्द्र यादव, सुनिल कुमार यादव पे० सुर्यमुखी यादव तीनों सा० अटॉव थाना डुमरॉव सभी जिला बक्सर के निवासी है।
- हाइलाइट : Dumraon police
- डुमरांव पुलिस ने लूट के एक मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया
- लुटी गयी 28,000/-रू0 में से 2,000/- रुपया बरामद
बक्सर: डुमरांव थाना पुलिस ने जिले में लूट के एक मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से लुटी गयी 28,000/-रू0 में से 2,000/- रुपये बरामद किए। डुमरांव पुलिस द्वारा घटना में शामिल आरोपियों को अपराध के पांच घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार वादी हरेन्द्र यादव पिता छत्रपति यादव सा० हरपुर थाना इटाढ़ी जिला बक्सर के फर्द बयान के आधार पर वादी को हथियार का भय दिखाकर 28,000/-रू० छिन लेने के आरोप में डुमराँव थाना काण्ड संख्या-248/24 दिनांक 16.07.24 धारा-309 (4) भा०न्या०स०-2023 दर्ज किया गया।
अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डुमराँव के द्वारा तुरंत एक टीम का गठन किया गया। टीम में शामिल पु०नि० सह-थानाध्यक्ष शम्भू कुमार भगत, पु०अ०नि० संजित कुमार शर्मा, पु०अ०नि० मतेन्द्र कुमार, पु०अ०नि० हरेश कुमार, थाना सशस्त्र बल के सिपाही ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 05 घंटा के भीतर एक अभियुक्त की गिरफ्तारी की गयी जिसके निशानदेही पर कांड में शामिल अन्य तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी कि गयी एवं लुटी गयी 28,000/-रू0 में से 2,000/- रुपया व एक स्कीन टच मोबाईल अभियुक्त के पास से बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभयुक्तों में जितेन्द्र तिवारी उम्र 22 वर्ष पे० विमलेश तिवारी सा० चुआड़ थाना कोरानसराय, सहादुर यादव पे० स्व० काशीनाथ यादव, सुधीर कुमार पे० सुरेन्द्र यादव, सुनिल कुमार यादव पे० सुर्यमुखी यादव तीनों सा० अटॉव थाना डुमरॉव सभी जिला बक्सर के निवासी है।