Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeकरियरभोजपुर जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में एक है संभावना विद्यालय -...

भोजपुर जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में एक है संभावना विद्यालय – कर्नल मनीष

Educational Institutions-सीबीएसई दिल्ली द्वारा विद्यालय को उच्च माध्यमिक स्तर (12वीं) तक प्राप्त हुआ संबद्धता

5 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा विद्यालय में एनसीसी ट्रूप् की हुई स्थापना

कोरोना काल में संभावना विद्यालय ने हासिल की महत्वपूर्ण उपलब्धियां

खबरे आपकी आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित ‘शांति स्मृति’ संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली द्वारा विद्यालय को उच्चतर माध्यमिक स्तर (12वीं) तक संबद्धता प्राप्त होने तथा 5 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा विद्यालय में स्थायी एनसीसी ट्रूप् की स्थापना होने के उपलक्ष्य में शनिवार को एक सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया।

Educational Institutions समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि 5 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग अफसर कर्नल मनीष कुमार, प्रशासनिक पदाधिकारी एसएन ठाकुर, विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र तथा प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने संयुक्त रूप से की। अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल के बीच विद्यालय ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की है। एक ओर जहां केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली ने विद्यालय को प्लस टू स्तर तक मान्यता प्रदान किया। वहीं दूसरी ओर 5 बिहार बटालियन एनसीसी ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अनुशासन और लगन को देखते हुए विद्यालय में एनसीसी ट्रूप् की स्थापना की। यह दोनों उपलब्धियां हमारे विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों के लिए आगे चलकर मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने उक्त उपलब्धियों के लिए छात्र-छात्राओं, अभिभावकों को एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दी है।

मुख्य अतिथि कर्नल मनीष कुमार ने कहा कि संभावना विद्यालय भोजपुर जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में एक है। यहां के छात्र-छात्राओं में कूट-कूट कर अनुशासन भरा हुआ है। एनसीसी द्वारा आयोजित की गई प्रतियोगिताओं में इस विद्यालय के कैडेट्स राज्य स्तर पर भोजपुर का मान-सम्मान बढ़ाएं हैं। यही कारण है कि इस विद्यालय में स्वतंत्र रूप से एनसीसी ट्रूप् की स्थापना की गई है। उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

विशिष्ट अतिथि कर्नल एसएन ठाकुर ने कहा कि एनसीसी का मूल मंत्र एकता और अनुशासन है। एनसीसी छात्र-छात्राओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करता है। अनुशासित जीवन और बेहतर भविष्य के लिए युवाओं को एनसीसी ज्वाइन करना चाहिए। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की सराहना करते हुए कहा कि यह विद्यालय छात्र- छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयत्नशील है।

विद्यालय के एनसीसी कैडेट तथा छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्वागत गान तथा एनसीसी गीत “हम सब भारतीय हैं”… को रितु सिंह, प्रांजली प्रज्ञा, भारती कुमारी, संजू ओझा, जया कुमारी, सुप्रिया, विक्की कुमार, आशीष कुमार सिंह, कृष्णा तिवारी, आशीष रंजन, पीयूष कुमार, ज्ञानराज दुबे, हरिओम, प्रीतम सिंह, रंजन कुमार तथा शुभम तिवारी ने आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। इसी तरह समूह नृत्य “जलवा तेरा जलवा… और “देश रंगीला रंगीला”…. को अंकिता राज, श्रेया सिन्हा, रितिका सिंह, सुहानी गुप्ता, सृष्टि कुमारी, काजल सिंह, ईशा सिंह, शिवानी गुप्ता, मानसी सिंह, प्रिया राज, हंसिका ओझा, संजना कुमारी, अर्चना कुमारी, शिखा केसरी, सोनू सिंह तथा रितु कुमारी ने प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों को झूमने को मजबूर कर दिया।

educational institutions
भोजपुर जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में एक है संभावना विद्यालय – कर्नल मनीष कुमार

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए विद्यालय के निदेशक डाॅ. कुमार द्विजेन्द्र ने कहा कि विद्यालय अपने स्थापना काल से ही बेहतर शिक्षा के लिए नई तकनीकों के प्रयोग के साथ-साथ अनुशासन के लिए पूरे जिले में जाना जाता है। विद्यालय में एनसीसी के गठन होने से छात्र-छात्राओं में अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत होगी। हमारी कोशिश होगी की संभावना के बच्चों का व्यक्ति तो देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत हो।

मंच संचालन वरिष्ठ शिक्षक तथा एनसीसी के एएनओ प्रवीण कुमार सिंह तथा छात्रा अग्रणी प्रिया ने संयुक्त रूप से किया। गीत-संगीत और नृत्य के कार्यक्रमों में कोरियोग्राफी नृत्य शिक्षक चिंटू कुमार तथा संगीत शिक्षक सरोज कुमार ने दिया। मंच परिकल्पना कला शिक्षक विष्णूशंकर एवं संजीव सिन्हा ने किया। Educational Institutions कार्यक्रम में छात्र-छात्रा, शिक्षक, कर्मचारी तथा अभिभावकों की भागीदारी रही।

पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular