मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला गांव में बुधवार की सुबह घटी घटना
बिहार। आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोठहुला गांव में खेत में सब्जी तोड़ने के विवाद को लेकर धारदार हथियार से हाथ काट कर एक अधेड़ को जख्मी कर दिया गया।इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जख्मी गोठहुला गांव निवासी 55 वर्षीय गुप्तेश्वर राम बताया जाता है। बताया जाता है कि वह आज सुबह अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान गांव के ही कुछ युवक वहां आ धमके और उसकी खेत से सब्जी तोड़ने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो उन्होंने धारदार हथियार से उसके हाथ वार कर उसे जख्मी कर दिया। इसके बाद उसे इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया।
किशोरी से रेप करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार, तीसरे की तलाश –