Monday, September 16, 2024
No menu items!
HomeUncategorizedकचरे में लगी आग गैराज तक पहुंची, दो कारें जली

कचरे में लगी आग गैराज तक पहुंची, दो कारें जली

Garbage fire reaches garage two cars burnt 1 1

बिहार। आरा-पटना बाइपास पर शहर के शिवगंज मोड़ के पास बुधवार की शाम कचरे के ढेर में आग लग गयी। इसके बाद आग ने बगल में स्थित एक गैराज को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें दो कारें पूरी तरह जल गयी। सूचना मिलने पर टाउन थाना की पुलिस व फायर बिग्रेग की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि आग का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। ऐसे शॉट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। वहीं दोपहर में आग लगने की घटना से अफरातफरी मची रही।

Garbage fire reaches garage two cars burnt

Garbage fire reaches garage two cars burnt 1

- Advertisment -
Rajneesh Tripathi
Rajneesh Tripathi-

Most Popular